PTB News मनोरंजन मुंबई : बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के घर से चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल, शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर गेट पर लगाई गई 35 लाख की नेमप्लेट गायब हो गई है।
वहीं जानकारी के मुताबिक, 35 लाख की कीमत का दावा किए जाने वाले नेमप्लेट को शाहरुख की टीम ने ही हटाया है। बताया जा रहा है कि नेमप्लेट से एक हीरा गिर गया है जिसके मरम्मत के लिए उसे कुछ दिनों के लिए हटाया गया है और इसकी मरम्मत के बाद इसे वापस रख दिया जाएगा।
आपको यह भी बता दें कि जब यह नेमप्लेट मन्नत की गेट पर लगी थी । इस नेमप्लेट की डिजाइन पर बोलते हुए एक वेबसाइट ने दावा किया था कि गौरी खान ने इस नेमप्लेट को डिजाइन किया है। बता दें कि शाहरुख मुंबई के बांद्रा बैंडस्टैंड इलाके में रहते हैं और मन्नत उनका बंगले का नाम है।