PTB Big Political न्यूज़ चंडीगढ़ : पंजाब से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है / जहां विजिलेंस ब्यूरो ने अब पूर्व मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा को रडार पर लिया हैं / विजिलेंस ने पूर्व मंत्री को आय से अधिक सम्पति के मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है / उन्हें 7 दिसंबर को विजिलेंस के समक्ष पेश होने के लिए समन जारी किया गया है / विजिलेंस के अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं /
(Former Local Government Minister) पूर्व स्थानीय निकाय मंत्री के खिलाफ भी (Vigilance) विजिलेंस ने आय से अधिक संपत्ति को लेकर ही जांच शुरू की है / पहले चरण में उनकी (property details) संपत्ति का ब्यौरा लिया जाएगा, साथ ही इस संबधी ही उनसे सवाल जवाब पूछे जाएंगे / अगर किसी तरह की कोई खामी मिलती है तो आगे कार्रवाई की जाएगी, हालांकि यह जांच की प्राथमिक स्टेज कहीं जा रही है / इससे पहले (Congress Ministers) विजिलेंस कांग्रेस के पूर्व मंत्रियों के खिलाफ जांच कर रही है /
इसमें पहले (vigilance) विजिलेंस साधू सिंह धर्मसोत, भारत भूषण आशू, संगत सिंह गिलजिया समेत कई पूर्व मंत्रियों पर केस दर्ज कर चुकी हैं / इसके अलावा (vigilance) विजिलेंस ने (Akali BJP Government) अकाली भाजपा सरकार के समय में हुए सिंचाई घोटाले की भी जांच शुरू कर दी है उसमें पूर्व मंत्री शरणजीत सिंह ढिल्लों एवं पूर्व आईएएस अधिकारी कान सिंह पन्नू से पूछताछ हो चुकी है, जबकि पूर्व (Ex- Chief Secratery) मुख्य सचिव सर्वेश कौशल को भी जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा गया था, लेकिन वह विदेश में है, जबकि एक सीनियर अधिकारी इस मामले में कोर्ट चले गए थे /