PTB Sad न्यूज़ बिहार : बिहार के बेगूसराय में इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है / यहां भीड़ का क्रूर चेहरा देखने के लिए मिला. पहले तो भीड़ ने साइकिल चोरी के आरोप में एक युवक की लात घुसों से पिटाई की, फिर उसके साथ खूब लप्पर थप्पड़ किया / चप्पल मार- मार कर बेरहमी से पीटा /
घटों पिटाई करने के बाद कुछ लोग उसके पाइवेट पार्ट पर एसिड डालने की कोशिश करने लगे / इस दौरान युवक रहम की भीख मांगता रहा, दहाड़ मार-मार कर रोता रहा, दर्द से कराहता रहा पर किसी को भी उस पर रहम नहीं आई / लोगों ने चोरी के आरोप में युवक को तालिबानी सजा दी /
बाद में आरोपी युवक ने जब दो दिनों के अंदर साइकिल देने की बात कही तब भीड़ ने उसे छोड़ा, लेकिन इससे पहले सरेआम उससे थूक चटवाया / घटना नगर थाना क्षेत्र के गाछी टोला की है / युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के गाछी टोला के रहने वाले अभिषेक कुमार के रूप में हुई है /
इस शर्मनाक घटना के बारे में जो बात सामने आ रही है उसके मुताबिक बेगूसराय के गाछी टोला में एक व्यक्ति की साइकिल की चोरी पिछले दिनों हो गई थी / इसका इल्जाम पीड़ित अभिषेक कुमार पर लगा / इसके बाद लोगों ने अभिषेक कुमार को पकड़ लिया और उसे साइकिल चोर बताकर पीटने लगे / तब युवक ने जब लोगों से यह कहा कि वह उन्हें साइकिल खोज कर लाकर देंगे तब उसे जाने दिया /
इस संबंध में पीड़ित युवक ने बताया कि साइकिल चोरी का आरोप में कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई करने लगे / युवक ने बताया कि उसने साइकिल की चोरी नहीं की है, लेकिन पिटाई के डर से उसने चोरी की बात को स्वीकार कर लिया / बताते चले कि इस दौरान युवक रोता रहा कल्पता रहा पर किसी को उस पर रहम नहीं आई, उल्टे लोग उसके पाइवेट पार्ट में एसिड डालने को उतारू थे /