PTB न्यूज़ “शिक्षा” : प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के कुशल नेतृत्व में फ्रायडियन साइकोलॉजिकल सोसाइटी एवं दृष्टि टेक्नालोजी सेंटर फॉर विजुएली चैलेंज्ड द्वारा संयुक्त तत्वावधान में संवेदीकरण अभियान का आयोजन किया गया। बतौर रिसोर्स पर्सन श्रीमती सीमा चोपड़ा, सोशल एक्टिविस्ट, सरदार अमरजीत सिंह आनंद, स्टेट डिस्एबिलिटी एक्टिविस्ट तथा श्रीमती दीपिका सूद, एनजीओ सक्षम, पंजाब उपस्थित थे।
पीजी विभाग साइकोलॉजी विभागाध्यक्षा डॉ. आशमीन कौर व संगीत विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेम सागर ने प्लांटर व पेंटिंग भेंट कर उनका स्वागत किया। भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के माह के उपलक्ष्य में संगीत विभाग द्वारा एक खूबसूरत कम्पोकाीशन प्रस्तुत की गई। डॉ. प्रेम सागर ने विजुएली चैलेंज्ड लोगों की समस्याओं का जिक्र किया। उन्होंने विद्यार्थियों को बी माई आईका एप के बारे में बताया जहां वह वालंटियर बनकर विजुएली चैलेंज्ड लोगों की सहायता कर सकते हैं।
श्रीमती दीपिका सूद ने भी छात्राओं को संबोधित किया तथा बताया कि किस प्रकार दृष्टिहीन व्यक्ति लैपटॉप का प्रयोग करते हैं तथा स्क्रीन रीडिंग साफ्टवेयर की सहायता से पढ़ पाते हैं। श्री अमरजीत सिंह आनंद ने ऐसे मौकों का जिक्र किया जब स्पेशल बच्चों की जरूरतों की ओर सरकार आंखें बंद कर लेती हैं। उन्होंने कहा कि हमें इन बच्चों की जरूरतों के लिए संवेदनशील होना चाहिए।
श्रीमती सीमा आनंद चोपड़ा ने संबोधित किया कि लोगों को दृष्टिहीन व्यक्तियों के लिए संवेदनशील होना जरूरी है। सेशन के अंत में छात्राओं ने अपने अनुभव सांझे किए कि किस प्रकार उन्होंने विशेष जरूरतों वाले छात्रों की सहायता की। बी.वॉक की छात्रा रूहानी ने खूबसूरत कविता प्रस्तुत की।
प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने साइकोलॉजी विभाग तथा दृष्टि सैल के प्रयास की प्रशंसा की। बीए की छात्रा आयुषी ने मंच संचालन किया तथा सुश्री वंशिका ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। इस अवसर पर सुश्री श्रुति बिदानी, सुश्री अंजलि नंदन व निधि शर्मा भी उपस्थित थे।