PTB Big न्यूज़ फिरोजपुर : आईजी के नाम पर 50 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के मामले में बड़ी खबर सामने आई है। फरीदकोट बाबा दयालदास हत्याकांड में वाँछित सब इंसपेक्टर खेम चंद प्रशर को गिरफ्तार कर लिया गया है। खेम चंद प्रशर ने फिरोजपुर विजिलेंस के आगे सरेंडर किया।
जानकारी के अनुसार आरोपी पुलिस अधिकारी ने आईजी के नाम पर 50 लाख की रिश्वत की मांग की थी। इस मामले में डीएसपी सुशील कुमार की पहले हो गिरफ्तारी हो चुकी है। सब इंसपेक्टर खेम चंद प्रशर ने बीस लाख रुपए की रिश्वत पहले ही ले चुके थे और बाक़ी पैसों की मांग कर रहे थे। इस मामले में एसपी गणेश अभी भी गिरफ्त से बाहर है।