PTB Big न्यूज़ खन्ना : खन्ना पुलिस स्टेशन मालोद में तैनात सब इंस्पेक्टर जगजीत सिंह को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। लुधियाना विजिलेंस टीम ने सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया। 28 सितंबर को सब इंस्पेक्टर जगजीत सिंह ने गांव सेखा के जगतार सिंह को 16 ग्राम नशीले पाउडर समेत गिरफ्तार किया था। इस मामले में जगतार सिंह के भाई हरदीप सिंह ने विजिलेंस को शिकायत दी थी।
. .उसके भाई को झूठे मामले में फंसाया गया है। जब उसका भाई नशा मुक्ति की गोलियाँ लेने सिविल अस्पताल गया तो उसके खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया। जगजीत सिंह ने इस मामले में फंसाने की धमकी दी और उससे 15 हजार रुपए रिश्वत के तौर पर ले लिये। इसके बाद मामले में हरदीप सिंह के भाई ने मोटरसाइकिल न दिखाने पर 20 हजार रुपए की मांग की। हरदीप सिंह ने इसकी शिकायत विजिलेंस से की। विजिलेंस ने जाल बिछाया और सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
.
.सब इंस्पेक्टर जगजीत सिंह को फिल्मी स्टाइल में पकड़ा गया. विजिलेंस ने जाल बिछाया। इसी झांसे में आकर शिकायतकर्ता हरदीप सिंह ने अनाज मंडी मलौद में सब इंस्पेक्टर को 20 हजार रुपए देने के लिए बुलाया। वहां पहले से ही विजिलेंस डीएसपी अश्विनी कुमार की टीम तैनात थी। अनाज मंडी में सब इंस्पेक्टर को शक हुआ तो उसने मंडी का गेट खोलकर भागने की कोशिश की। विजिलेंस ने चारों तरफ गाड़ियां लगाकर उसे काबू कर लिया। एसएसपी विजिलेंस रविंदरपाल सिंह ने बताया कि आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
. . .