PTB Big न्यूज़ अमृतसर : श्री अकाल तख्त सचिवालय में आज पांच सिंह साहिबान की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि समुद्र किनारों एवं बीच पर डेस्टिनेशन मैरिज के नाम पर Anand Karaj के दाैरान श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश करने पर रोक लगाई गई है। आज की बैठक के दाैरान सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह, ज्ञानी हरप्रीत सिंह, ज्ञानी सुल्तान सिंह समेत पांच सिंह साहिबान शामिल हुए।
. .इस दाैरान पिछले दिनों बठिंडा के नजदीक एक गुरुद्वारा साहिब में दो लड़कियों के आनंद कारज करवाने के दोष में गुरुद्वारा साहिब के मुख्य ग्रंथी एवं कीर्तनी जत्थे के सदस्यों पर पांच साल के लिए कीर्तन करने पर रोक लगाने का आदेश जारी किया गया एवं गुरुद्वारा कमेटी के अमृतधारी सिंहों की नई कमेटी का चुनाव करवाने का आदेश दिया गया।
.
जारी आदेश के अनुसार, एक डेरे के संचालक एवं कीर्तनिए बाबा दर्शन सिंह गुमटाल पांच सिंह साहिबान द्वारा समुद्र किनारे, बीचों पर Anand Karaj के दाैरान श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश करने पर भी रोक लगाई गई है।
. . .