PTB Political न्यूज़ चंडीगढ़ : पंजाब में लोगों को जल्द आप सरकार बड़ी सुविधा मुहैया करवाने जा रही है। 10 दिसंबर से राज्य में करीब 43 तरह की सरकारी सेवाओं का फायदा घर बैठ कर एक फोन करने पर मिल पाएगा। सरकार ने इसे लेकर फोन नंबर जारी कर दिया है। 1076 नंबर पर कॉल करने से इस सुविधा का लोग फायदा उठा सकेंगे।
. .पंजाब में आप सरकार की तुहाड़े द्वार स्कीम के तहत 43 सुविधाओं में सबसे अहम इनकम, जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र, रिहायश, जाति और पेंशन प्रमाणपत्र, बिजली बिलों का भुगतान सहित अन्य हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को इसका लाभ लेना है तो उसे सरकार द्वारा जारी किया गया फोन नंबर 1076 पर कॉल करना होगा।
..
जिसके बाद उन्हें सरकारी कर्मचारी उनकी सहूलियत के अनुसार एक टाइम दे देंगे। उस समय पर सरकारी कर्मचारी काम के लिए लोगों के घर पहुंचेंगे और काम करवाएंगे। दिए गए टाइमिंग का एक मैसेज रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी आएगा। सीएम मान ने कहा- अगर इस दौरान कोई भी व्यक्ति पैसे मांगे या कोई अन्य चीज की की डिमांड करे तो तुरंत इसकी शिकायत करे।
. .उक्त कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। बीते दिन पंजाब सीएम भगवंत मान अचानक सरकारी दफ्तरों की चेकिंग पर निकले थे। जहां उन्होंने ये ऐलान किया। सीएम मान ने कहा- इससे करप्शन में कमी आएगी, क्योंकि दफ्तरों में इन कामों के लिए लोगों को काफी परेशानियों का सामान करना पड़ता है। साथ ही साथ बिचौलियों का भी काम इससे खत्म हो जाएगा।
. . . . .