PTB Big न्यूज़ चंडीगढ़ : गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) इस बार भी पूर्व वर्षों की तरह बड़े ही उत्साह, हर्षोल्लास, जोश व गौरवपूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। 26 जनवरी 2024 के समारोह के मौके पर पंजाब में कौन कहां-कहां राष्ट्रीय ध्वज फहराएगा इसकी सूची जारी हो गई।
. .जानकारी के अनुसार पंजाब राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित- पटियाला (राज्य स्तरीय समारोह), मुख्यमंत्री भगवंत मान-लुधियाना, पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां-बठिंडा व विधानसभा डिप्टी स्पीकर जय किशन रोड़ी-गुरदासपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
.
.इसके साथ ही हरपाल सिंह चीमा-जालंधर, अमन अरोड़ा-अमृतसर, डॉ. बलजीत कौर-फाजिल्का, गुरमीत सिंह मीत हेयर-फिरोजपुर, कुलदीप सिंह धालीवाल-मलेरकोटला, डॉ. बलबीर सिंह- श्री मुक्तसर साहिब, ब्रह्म शंकर-मानसा, लाल चंद-फरीदकोट, लालजीत सिंह भुल्लर-संगरूर,
. .हरजोत सिंह बैंस-एस.ए.एस. नगर, हरभजन सिंह-रूपनगर, चेतन सिंह जोड़ामाजरा-एस.बी.एस. नगर, अनमोल गगन मान-तरनतारन, बलकार सिंह-मोगा, गुरमीत सिंह खुड्डियां-पठानकोट राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। वहीं अन्य जिलों के डिप्टी कमिश्नरों द्वारा समारोह की प्रधानगी की जाएगी।
. .