PTB Big न्यूज़ होशियारपुर : पंजाब के जिला होशियारपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां के अधीन पड़ते गांव दाडियाना के सरपंच संदीप की आय यानी गुरुवार की सुबह चीना दोसड़का में डंप के समीप तीन मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां मार कर हत्या कर दी। वारदात के बाद गांव में दहशत और तनाव का माहौल है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एसएसपी सुरेन्द्र लांबा भी मौके पर पहुंचे हैं।
. .सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सरपंच संदीप की टायल फैक्ट्री है। मृतक सरपंच अक्सर नशेड़ी और नशा बेचन बालों के खिलाफ आवाज उठाते रहते थे। जिसे लेकर उनको कई बार धमकियां भी मिली। वहीं वारदात के बाद लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि पुलिस को बार-बार जानकारी देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके चलते आज सरपंच संदीप की हत्या हुई है।
.
इस घटना के बाद अलग-अलग संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शहर के फगवाड़ा चौक पर धरना देकर पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी। अगर हत्यारों को जल्द गिरफ्तार न किया गया तो कड़ा संघर्ष किया जाएगा। इस दौरान संगठनों द्वारा शहर बंद करवाए जाने के प्रयास भी किया गया, जिस पर पुलिस ने उन्हें समझाकर शहर बंद न करवाने के लिए मना लिया।
. .वहीं इस घटना के बाद सिटी डीएसपी तलविंदर सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि सरपंच संदीप की हत्या के बाद उन्हें सूचना मिली उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पुलिस दस्त भेजो और जांच पड़ताल शुरू कर दी डीएसपी तलविंदर सिंह ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति सुबह आए और उन्होंने सरपंच संदीप पर गोलियां चला दी कितनी गोलियां सरपंच को लगी है यह तो पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चलेगा गोलियां लगने के बाद सरपंच की मौके पर ही मौत हो गई ।
. .पुलिस के मुताबिक तीन आरोपियों के नाम उनके समक्ष आए हैं। आरोपी पास के ही गांव के बताए जा रहे हैं। आरोपियों की दौड़ पकड़ के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है। डीएसपी तलविंदर सिंह ने बताया कि जो पुलिस पर आरोप लगाया जा रहा है। पुलिस को इस मामले में पहले ही जानकारी थी यह बिल्कुल गलत है। पुलिस को किसी तरह की भी कोई सरपंच संदीप की तरफ से कोई शिकायत और ना ही कोई जानकारी दी गई थी। घटना की जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
.