PTB News

Latest news
राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों का हुआ एलान, किन खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न और किनको अर्जुन अवॉर्ड, प्रधानमंत्री मोदी व दिलजीत दोसांझ की Heart Tuch मुलाकात, दोनों ने इन यादगार लम्हों को लेकर क्या कहा, Share Market, नव वर्ष के दूसरे दिन सेंसेक्स चढ़ा 1000 अंक से ऊपर, निवेशकों के चेहरे खिले, बड़ी ख़बर, नए साल के शुभारंभ पर, फिर से पंजाब सरकार को लगाई सुप्रीम कोर्ट ने फटकारा, हिमाचल प्रदेश में नव वर्ष पर पूरा गांव जलकर हुआ राख, कड़ाके की ठंड में 100 से ज्यादा लोग हुए बेघर, जालंधर-कपूरथला के दो युवकों ने दिया लड़का-लड़की को विदेश भेजने का झांसा, फिर कर लिया अपहरण, गिरफ्तार... जालंधर में नव वर्ष की शुरुआत में चली गोली, फाइनेंसर की हुई मौत, फैली सनसनी, नव वर्ष के पहले दिन जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने लूट और चोरी के मामले में चार लोगों को किया गिरफ्तार, बड़ी ख़बर, मुंबई 26/11 हमलों के मुख्य आरोपी को लेकर, लाया जाएगा भारत, इस देश की अदालत ने दी हरी झंडी, पंजाब की इस यूनिवर्सिटी में हुआ लाखों का गबन, कर्मचारी टर्मिनेट,
Translate

पंजाब, डॉक्टर और नर्स पर की हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में फैली सनसनी,

punjab-tarntaran-patti-attacker-firing-homeopathic-clinic-doctor-nurse-injured-big-crime-news

.

.

PTB Crime न्यूज़ तरनतारन : पंजाब के जिला तरनतारन से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। जहां के अधीन पड़ते पट्टी में उस समय सनसनी फैल गई, जब अज्ञात हमलावरों ने होमियोपैथिक क्लिनिक चलाने वाले एक डॉक्टर और नर्स पर अचानक देखते ही देखते अंधाधुंध गोलियां चला दीं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान हमलावरों ने करीब 3 से 4 राउंड फायरिंग की।

.

.

इस हमले में एक गोली क्लिनिक के डॉक्टर निशान सिंह निवासी ददेहर की टांग में लगी, जबकि एक गोली डॉक्टर के पास ही काम करने वाली नर्स श्वेता शर्मा को लगी है। श्वेता को गोली बाजू में लगी है। इस हमले में घायल हुए डाक्टर और नर्स दोनों को पट्टी के एक सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस सनसनीखेज खबर के फैलते ही पुरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

.

.

इस गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और हमलावरों की तलाश में जुट गई है। इस घटना के बाद पुलिस को दिए गए बयानों में घायल हुए डॉक्टर निशान सिंह ने बताया कि हमलावर क्लिनिक में दवाई लेने के बहाने घुसे थे। डॉक्टर ने बताया कि पहले हमलावर ने उससे पूछा कि आपका क्या नाम है। उसने जब कहा कि निशान सिंह तो हमलावर ने कहा कि किया मोके की दवाई आपके पास मिलती है। 

.

.

डॉक्टर निशान सिंह के मुताबिक जैसे ही उसने हां कहा तो हमलावर ने साथ ही पिस्तौल निकाल ली। इस दौरान डॉक्टर निशान सिंह ने कहा कि वह पिस्तौल देखकर क्लिनिक की बैठ साइड की तरफ भागा। ऐसे में हमलावर ने 3 से 4 गोलियां चला दी और हमालवर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए।

.

Latest News