PTB News

Latest news
इस देश में लगा भारतीय मसालों की ब्रिकी पर प्रतिबंध, जानें पूरा मामला, स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में दिल्‍ली पुलिस ने उठाया बड़ा कदम, राघव चड्ढा विदेश से लौटते ही पहुंचे CM अरविन्द केजरीवाल आवास, राजनीतिक हलचल हुई तेज, बिना लाइसेंस के चला रही इमीग्रेशन कंपनी के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, 3 को किया गिरफ्तार, हरियाणा : चलती बस में लगी आग, 10 श्रद्धालु जले जिंदा, 25 से ज्यादा झुलसे; डीसी ने हादसे संबंधी क्या ... आखिर क्यों मारा सक्श ने कन्हैया कुमार को प्रचार के दौरान चांटा, समर्थकों ने की सक्श की पिटाई, Video ... अरविंद केजरीवाल के एक बयान के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंची ED को बड़ा झटका, जाने मामला, स्वाति मालीवाल से अरविंद केजरीवाल के PA द्वारा की गई मारपीट मामले में पुलिस का बड़ा ऐक्शन, कोवीशील्ड के बाद कोवैक्सिन लगवाने वालों को बड़ा झटका, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगाया था पह... जालंधर : प्रसिद्ध सूफी गायक ज्योति नूरां के पिता गुलशन मीर की बिगड़ी तबीयत, करवाया गया अस्पताल में भ...
Translate

​​​​​​​न्यूजीलैंड में वर्क वीजा पर भेजने का झांसा देकर एजेंट ने ठगे लाखों, बाद में गायब हुए आरोपी,

haryana-jind-new-zealand-work-visa-2-youth-cheating-travel-agent

.

PTB Big न्यूज़ जींद : जींद के उचाना में दो युवकों से वर्क वीजा पर न्यूजीलैंड भेजने का झांसा देकर साढ़े 27 लाख रुपयों की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव सेढा माजरा निवासी गुरमीत ने बताया कि विदेश जाने के लिए अपने दोस्त गांव पालवां निवासी

.

.

अमरजीत से बात की तो उसने बताया कि पेहोवा निवासी मनोज व उसके दोस्त लाडी तथा कर्ण ट्रैवल एजेंसी चलाते हैं। तीनों से मिलने पर उन्होंने बताया कि वे पढ़ाई तथा रोजगार के दोनों वीजा लगवाते हैं। चंडीगढ़ में उनका साथी गुरप्रीत कार्यालय चलाता है। पहले वीजा लगवाते हैं, बाद में रुपये लेते हैं। विश्वास होने पर गुरमीत ने असली दस्तावेज आरोपितों को दे दिए गए।

.

.

पीड़ित ने बताया कि, इसके बाद वीजा लगवाने के लिए 50 हजार रुपए लिए गए। बाद में उसे बताया कि न्यूजीलैंड का वीजा लग गया है और दिल्ली में उनका होटल बुक तथा एयर टिकट करवा दी गई है। 5 फरवरी को मनोज गांव पालवा आया और उससे 16 लाख रुपए तथा अमरजीत से 11 लाख रुपए ले गया। मनोज ने कहा कि 15 फरवरी को सुबह उनकी न्यूजीलैंड की फ्लाइट है। जिस पर वे 13 फरवरी को दिल्ली होटल में पहुंच गए।

.

.

14 फरवरी को उनके पास मनोज की व्हाट्सएप कॉल आई और शाम तक होटल में पहुंचने की बात कही, लेकिन मनोज देर शाम तक उनके पास नहीं पहुंचा। जब उन्होंने मनोज के फोन पर कॉल की तो वह स्विच ऑफ मिला। जिसके बाद वे मनोज के कार्यालय पर पेहोवा में पहुंचे तो वहां पर लाडी तथा कर्ण मिले। जिन्होंने मनोज के बारे कोई जानकारी न होने की बात कही। उचाना थाने के जांच अधिकारी आजाद सिंह ने बताया कि पुलिस ने गुरमीत की शिकायत पर मनोज, लाडी, कर्ण तथा गुरप्रीत के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

.

.

.

Latest News