PTB News

Latest news
रंग दे प्रकृति - एचएमवी में प्रकृति का रंगारंग उत्सव, सेंट सोल्जर ग्रुप की विभिन्न शाखाओं ने मनाई ग्रीन होली, इनोसेंट हार्ट्स के प्री-प्राइमरी व कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने ऑर्गेनिक व फूलों की होली खे... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में सांस्कृतिक आदान-प्रदान इंटरैक्टिव कार्यक्रम का आयोजन, आईवी.वर्ल्ड स्कूल में “वार्षिक एथलेटिक्स मीट” का उल्लासपूर्वक और सफल आयोजन, श्रीमती राजविंदर कौर थियारा, चेयरपर्सन जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने इनोसेंट हार्ट्स के नन्हे ग्रेजुए... सेंट सोल्जर ग्रुप के विद्यार्थियों ने पिंगला घर के विशेष बच्चों के साथ मनाई फूलों की होली, पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के प्लेसमेंट सेल ने प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया, पंजाब सरकार ने जालंधर में बड़े पैमाने पर पटवारी/कानूनगों के तबादले, पढ़ें लिस्ट, जालंधर के टांडा अड्डा फाटक के पास पटियाला से पिकअप लेकर आये बजुर्ग की अज्ञात हमलावरों ने की हत्या,
Translate

जालंधर ऑटो यूनियन ने किया ऐलान, लोकसभा चुनाव में “टीनू” की जीत का मतलब है जिले का निर्माण, दिया समर्थन,

jalandhar-auto-union-announced-its-support-to-pawan-tinu

.

PTB Political न्यूज़ जालंधर : आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पवन टीनू के चुनाव प्रचार में आज उस समय तेजी आ गई जब जालंधर की ऑटो यूनियन ने लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को खुला समर्थन देने की घोषणा की। पार्टी के जिला शहरी अध्यक्ष अमृतपाल सिंह और प्रदेश सचिव हरचरण सिंह संधू के प्रयासों से जालंधर ऑटो यूनियन स्टैंड वन और

.

.

टू के पदाधिकारी एकजुट होकर आम आदमी पार्टी कार्यालय पहुंचे और घोषणा की कि जालंधर में ऑटो से जुड़े करीब 5000 परिवार, संघ केवल और आम आदमी पार्टी को ही वोट देगा। इस मौके पर समर्थन देने वाले नेताओं में बलवीर सिंह अध्यक्ष गेट-2, बलवीर सिंह महासचिव, पितपाल सिंह, इंद्रजीत सिंह अध्यक्ष गेट नंबर 1, इकबाल सिंह ने कहा कि

.

.

आम आदमी पार्टी गरीबों से जुड़ी पार्टी है, जिसने लोगों को समान अवसर प्रदान किये जाते हैं। इससे गरीब वर्ग की उन्नति हुई है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने लोगों के बिजली बिल माफ किए, घर-घर राशन पहुंचाया और कई ऐसे क्रांतिकारी कदम उठाए जिससे लोगों की जिंदगी बदल गई। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद आज तक जो काम अन्य राजनीतिक दलों ने नहीं किया,

.

.

वह काम आप सरकार ने सिर्फ 2 साल में कर दिखाया है। पार्टी प्रत्याशी पवन कुमार टीनू ने इस समर्थन के लिए जालंधर ऑटो यूनियन का धन्यवाद किया और पार्टी के जिला शहरी अध्यक्ष अमृतपाल सिंह और प्रदेश सचिव हरचरण सिंह का भी धन्यवाद किया। इस मौके पर गुरचरण सिंह चन्नी और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।

.

.

.

Latest News