PTB News

Latest news
के.एम.वी. द्वारा सभी पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्रामों में नि:शुल्क इंटर डिसीप्लिनरी कोर्सेज़ की सहूलियत, सेंट सोल्जर की छात्रा आस्था ने क्रिकेट के क्षेत्र में रोशन किया ग्रुप का नाम, इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शन; भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित... एचएमवी में एनएसएस कैंप का तीसरा दिन, “विजयश्री” की ओर बढ़ रहा है कांग्रेस उम्मीदवार "बलराज ठाकुर" का चुनावी रथ, वार्ड-20 की जनता ने की पूरी तैयारी, कहा-इस बार कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ को जीतने की बारी, वार्ड नंबर 5 से AAP की उम्मीदवार नवदीप कौर की एक तरफा जीत होना पक्की, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल... डी.ए.वी. इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन जालंधर के छात्रों ने 10वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रें... जालंधर, वार्ड नंबर 5 से Aap पार्टी की उम्मीदवार नवदीप कौर ने कांग्रेस व बीजेपी पार्टी के मंसूबों पर ...
Translate

CM पंजाब के जालंधर पहुंचते ही लूट की वारदातों ने पकड़ी रफ़्तार, दिनदहाड़े हुई डकैती, 23 लाख नकद और गहने लेकर हुए लुटेरे फरार,

punjab-jalandhar-model-town-elderly-couple-robbed-near-cake-house-robbery-in-jewellery-shop-23-lakh-cash-and-jewellery-hoshiarpur

PTB Big न्यूज़ जालंधर / होशियारपुर : पंजाब के मुख्यमंत्री बीते दिन से जालंधर में हैं उन्होंने अपना स्थानीय घर भी किराये पर ले लिया है, ऐसे में उनके जालंधर पहुंचे के बावजदू लगातार दो दिन से लूट की वारदातें देखने को मिल रही हैं, जोकि पंजाब पुलिस की शहर में की गई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। ऐसे में आज सुबह के समय होशियारपुर में उस समय सनसनी फैल गई। जब आज दो लुटेरों ने बाजार में स्थित एक ज्वेलरी की दुकान से बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया।

.

.

इस दौरान दुकान में घुसे लुटेरों ने दुकान में काम करने वाले कर्मचारी को बंधक बना लिया और दुकान में रखे सोने-चांदी के साथ नकदी लेकर फरार हो गए। इस सनसनीखेज घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं मिली जानकारी और पीड़ित के बयान के अनुसार उसने आज सुबह 8:30 बजे दुकान खोली, जिसके बाद दो मोटरसाइकिल सवार उसके पास सोना चेक करने आए

punjab-jalandhar-model-town-elderly-couple-robbed-near-cake-house-robbery-in-jewellery-shop-23-lakh-cash-and-jewellery-hoshiarpur

और मौका पाकर उस पर हमला कर दिया। उन्होंने उसे टेप से बांध दिया और 1 किलो सोना-चांदी और 23 लाख रुपए नकद और सीसीटीवी डीवीआर लेकर फरार हो गए। इस बारे में बात करते हुए डीएसपी सिटी अमर नाथ ने बताया है कि इस दुकान का मालिक गांव गया हुआ है और उसके बाद दुकान के कारीगर के साथ यह लूट की वारदात हुई है। उनके अनुसार सब कुछ नोट कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

.

.

यही नहीं जालंधर में भी सुबह-सुबह बजुर्ग दंपति को निशाना बनाते हुए जालंधर के सबसे पॉश इलाके मॉडल टाउन में बाइक सवार लुटेरों ने लूट लिया। यह वारदात थाने से महज 20 मीटर और पुलिस की हाईटेक चेक पोस्ट से 25 मीटर की दूरी पर हुई। आरोपियों ने पीछे बैठी महिला के कानों से सोने की बालियां लूट लीं और फरार हो गए। इस संबंध में थाना डिवीजन नंबर-6 (मॉडल टाउन) की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

punjab-jalandhar-model-town-elderly-couple-robbed-near-cake-house-robbery-in-jewellery-shop-23-lakh-cash-and-jewellery-hoshiarpur

बुजुर्ग दंपती पत्नी की आंख की जांच करवाने के लिए महाजन अस्पताल जा रहे थे। इसी दौरान उनके साथ लूटपाट की गई। बजुर्ग दंपति के मुताबिक उनकी स्कूटी सिर्फ दस से 15 की स्पीड पर थी। उन्होंने किसी तरह अपना बचाव किया। बुजुर्गों के मुताबिक आरोपी काले रंग के बाइक पर सवार होकर आए थे और निक्कू पार्क की ओर तेजी से फरार हो गए। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच के लिए तुरंत मौके पर पहुंच का जाँच शुरू कर दी है।

.

.

वहीं आपको यह भी बता दें की इससे पहले नकोदर सड़क मगर पर स्थित एक निजी अस्पताल के पास भी बीते दिन महिला के कानों की बालियान छीनकर लुटेरे फरार हुए थे। हैरानी की बात तो यह है कि पंजाब पुलिस कर्मीं जोकि लगातार हाइवे पेट्रोलियम के लिए लगे रहते हैं ओर शहर में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की मौजूदगी के बावजूद हो रही लूट की वारदातें आम जनता को घरों में रहने को मजबूर कर रही है और लुटेरे शरेआम सड़कों पर आंतक मचा रहे हैं।

.

.

Latest News