PTB News

Latest news
के.एम.वी. द्वारा सभी पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्रामों में नि:शुल्क इंटर डिसीप्लिनरी कोर्सेज़ की सहूलियत, सेंट सोल्जर की छात्रा आस्था ने क्रिकेट के क्षेत्र में रोशन किया ग्रुप का नाम, इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शन; भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित... एचएमवी में एनएसएस कैंप का तीसरा दिन, “विजयश्री” की ओर बढ़ रहा है कांग्रेस उम्मीदवार "बलराज ठाकुर" का चुनावी रथ, वार्ड-20 की जनता ने की पूरी तैयारी, कहा-इस बार कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ को जीतने की बारी, वार्ड नंबर 5 से AAP की उम्मीदवार नवदीप कौर की एक तरफा जीत होना पक्की, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल... डी.ए.वी. इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन जालंधर के छात्रों ने 10वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रें... जालंधर, वार्ड नंबर 5 से Aap पार्टी की उम्मीदवार नवदीप कौर ने कांग्रेस व बीजेपी पार्टी के मंसूबों पर ...
Translate

जालंधर वेस्ट से उम्मीदवार मोहिंदर भगत की बढ़ी ताकत, बीजेपी के कई नेता हुए आम पार्टी में शामिल,

mohinder-bhagat-candidate-from-jalandhar-west-many-bjp-leaders-have-joined-the-general-party

.

.

PTB Political न्यूज़ जालंधर : जालंधर वेस्ट से आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत को लगातार समर्थन मिल रहा है। ऐसे में विधायक गुरलाल सिंह और पंजाब एग्रो के चेयरमैन मंगल सिंह के प्रोत्साहन से आम आदमी पार्टी को जालंधर वेस्ट विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए वार्ड नंबर 76 से मनोज कुमार भाजपा प्रवासी सैल प्रभारी, दीपक ठाकुर भाजपा वार्ड प्रभारी,

.

.

ज्ञान दीप वार्ड सह प्रभारी, अजय वर्मा भाजपा युवा विंग, रविंदर सिंह और प्रमोद कुमार भाजपा नेता, दर्शन भगत पूर्व पार्षद भाजपा, पवन कुमार उपाध्यक्ष 10 भाजपा, मास्टर रोशन लाल, विपन कुमार, सन्नी कुमार, रोहित, शाम लाल, राहुल, रंगा दर्शन और अन्य नेताओं ने अपने साथियों सहित भाजपा छोड़ने और आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत को समर्थन देने की घोषणा से आप के उम्मीदवार को बड़ा बल मिला है।

.

.

इन सभी बीजेपी नेताओं ने भाजपा की पंजाब विरोधी नीतियों की जमकर इस दौरान आलोचना तो की है साथ में आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत और उनके पिता चुनी लाल भगत द्वारा वेस्ट हल्के में किया गए कार्यों की सराहना करते हुए लोगों की सेवा करने का संकल्प भी लिया, साथ ही यह भी कहा कि आप पार्टी ने जिन कुछ वर्षों में पंजाब का विकास करने का प्रण लिया है और जो अधूरे काम रह गए हैं उनको पूरा करने की जो बात कही है उनसे वह बहुत प्रभावित हुए हैं हमें उम्मीद है की सभी अधूरे कामों को वह जल्द ही पूरा भी करेंगे।

.

.

Latest News