PTB Political न्यूज़ जालंधर : जालंधर उपचुनाव से पहले आप पार्टी ने विरोधियों को बड़ा झटका दिया है। ऐसे में आप यह मुकाबला सिर्फ त्रिकोनियाँ होकर रह गया है। दरअसल आप पार्टी ने विरोधियों को बड़ा झटका देते हुए अकाली दल की उम्मीदवार सुरजीत कौर को आम आदमीं पार्टी जॉइन करवा दी है।
.
.इस दौरान खुद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जालंधर स्थित अपने घर में सुरजीत कौर को खुद पार्टी में शामिल किया। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सुरजीत कौर को जॉइन करवाने के बाद कहा कि मैं बहन जी को सरकार में अच्छी जिम्मेदारी दूंगा, जिस लेवल पर भी होगा, हम सरकार में सुरजीत कौर को पूरा सम्मान देंगे।
. .दरअसल बीते कुछ दिनों से अकाली दल की उम्मीदवार सुरजीत कौर जोकि अब आप पार्टी में शामिल हो चुकी हैं के खिलाफ खुद सुखबीर बादल ही विरोध करने लग गए थे और लगातार बसपा के उम्मीदवार को समर्थन देने की बात कहने के बाद से सुर्ख़ियों में थे, जिसकी वजह से सुरजीत कौर व उनका पूरा परिवार अकाली दल का विरोध कर रह थे। जिसके लिए उन्होंने प्रेस क्लब में इस बात का जिक्र भी किया था।
. .