PTB News

Latest news
के.एम.वी. द्वारा सभी पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्रामों में नि:शुल्क इंटर डिसीप्लिनरी कोर्सेज़ की सहूलियत, सेंट सोल्जर की छात्रा आस्था ने क्रिकेट के क्षेत्र में रोशन किया ग्रुप का नाम, इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शन; भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित... एचएमवी में एनएसएस कैंप का तीसरा दिन, “विजयश्री” की ओर बढ़ रहा है कांग्रेस उम्मीदवार "बलराज ठाकुर" का चुनावी रथ, वार्ड-20 की जनता ने की पूरी तैयारी, कहा-इस बार कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ को जीतने की बारी, वार्ड नंबर 5 से AAP की उम्मीदवार नवदीप कौर की एक तरफा जीत होना पक्की, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल... डी.ए.वी. इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन जालंधर के छात्रों ने 10वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रें... जालंधर, वार्ड नंबर 5 से Aap पार्टी की उम्मीदवार नवदीप कौर ने कांग्रेस व बीजेपी पार्टी के मंसूबों पर ...
Translate

अमेरिका जाने वाले भारतीयों के लिए बड़ी खुशखबरी,

great-news-those-going-us-embassy-will-give-2-additional-visa-appointments-big-news

.

PTB Big न्यूज़ नई दिल्ली : अमेरिका जाने का प्लान कर रहे भारतीयों के लिए खुशखबरी है। यूएस ने पर्यटकों, श्रमिकों और छात्रों सहित भारतीय यात्रियों के लिए अतिरिक्त 2 लाख 50 हजार वीजा अपॉइंटमेंट खोले हैं। इसे लेकर कहा गया कि वीजा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए यह फैसला लिया गया। अमेरिकी दूतावास की ओर से जारी बयान के मुताबिक, यह कदम ऐसे समय उठाया गया जब 2024 में अब तक 1.2 मिलियन से अधिक भारतीयों ने अमेरिका की यात्रा की है।

.

.

यह आंकड़ा साल 2023 की इसी अवधि की तुलना में 35% अधिक है। करीब 60 लाख भारतीयों के पास यूएस जाने के लिए गैर-आप्रवासी वीजा है जिसमें लगातार इजाफा भी किया जा रहा है। दूतावास के बयान में कहा गया, ‘वीजा को लेकर हाल ही में नए स्लॉट जारी किए गए हैं। इससे सैकड़ों-हजारों भारतीय आवेदकों को समय पर इंटरव्यू देने में मदद मिलेगी। यात्रा की सुविधा मिलेगी। यही तो लोगों के बीच संबंधों की रीढ़ है जो अमेरिका-भारत रिश्ते को मजबूती देती है।

.

.

मालूम हो कि भारत में अमेरिकी मिशन ने लगातार दूसरे साल 10 लाख गैर-आप्रवासी वीजा आवेदनों को पार कर लिया है। बयान के मुताबिक, इस साल की गर्मी में छात्र वीजा सीजन के दौरान रिकॉर्ड संख्या में आवेदन आए। अब हम परिवारों को एक साथ लाने, व्यवसायों को जोड़ने और पर्यटन को सुविधाजनक बनाने पर ध्यान दे रहे हैं। अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी के हवाले से बयान में कहा गया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडन ने वीजा प्रक्रिया में सुधार और तेजी लाने को लेकर बातचीत की।

.

.

मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि हमने उस वादे को पूरा किया है। दूतावास और 4 वाणिज्य दूतावासों में कांसुलर टीमें यह सुनिश्चित करने का प्रयास करती हैं कि बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके।’ अमेरिकी प्रशासन की ओर से कुछ आंकड़े पहले भी जारी किए गए थे। इसके अनुसार, अक्टूबर 2022 से सितंबर 2023 तक यूएस की ओर से 600,000 छात्र वीजा जारी किए गए जिसमें से लगभग एक चौथाई भारतीय थे। अमेरिका ने वीजा आवेदनों में देरी और बैकलॉग को सुलझाने के लिए भी कदम उठाए हैं जो कि कोरोना महामारी के चलते सामने आए।

.

Latest News