PTB News

Latest news
सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने जेईई मेन्स-2 परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त कर ... इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों का जेईई मेन्स 2- 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन, एकमबीर ने 99.82 पर्सें... एच.एम.वी. की छात्राओं ने डीबीटी स्टार स्कीम के अन्तर्गत सिनर्जी पैथालिजी लैब का किया दौरा, फिल्म "जाट" के मेकर्स ने ईसाई समाज से मांगी लिखित माफी, क्या कुछ कहा, अब नक्शा नहीं पास करवाने वाले भवन मालिकों को लौटानी होगी बिजली सब्सिडी, मुख्यमंत्री का बड़ा बयान, अगर गलत तरीके से स्कूल फीस बढ़ाई, बच्चों, अभिभावकों को किया परेशान तो, नहीं ... हिमाचल प्रदेश पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छह आरोपियों को किया गिरफ्तार, Varuthini Ekadashi व्रत पर करें इन मंत्रों का जाप, होगी हर मनोकामना पूरी, जालंधर, दिग्गज अभिनेता सनी देओल सहित रणदीप हुड्डा पर दर्ज हुई FIR, जाने पूरा मामला, पंजाब में ग्रेनेड हमलों के मास्टर माइंड तक पहुंची पुलिस, किया गिरफ्तार, 5 लाख का रखा था इनाम,
Translate

एच.एम.वी. में लॉन्चिंग स्टार्स इन द स्काई विदाई समारोह का आयोजन,

farewell-party-launching-stars-into-the-sky-2025-for-humanities-science-and-skill-students-organized-in-hmv

.

PTB News “शिक्षा” : हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में ह्यूमैनिटीज, साइंस एवं स्किल विभाग की छात्राओं हेतु विदाई समारोह लॉन्चिंग स्टार्स इन द स्काई का सफलतापूर्वक आयोजन डीन स्टूडेंट कौंसिल डॉ. उर्वशी मिश्रा एवं समस्त कार्यक्रम इंचार्ज श्री सुमित शर्मा, श्री नीरज अग्रवाल एवं डॉ. शैलेन्द्र कुमार के संरक्षण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्योति प्रज्जवलन एवं डीएवी गान से किया गया।

.

.

कार्यक्रम इंचार्ज श्री सुमित शर्मा ने मुख्यातिथि प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन का हार्दिक स्वागत किया। प्राचार्या डॉ. सरीन ने अपने वक्तव्य में छात्राओं को शुभाशीष देते हुए उन्हें जीवन में सदैव सकारात्मक पथ पर आगे बढऩे की प्रेरणा दी। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें एक अच्छा नागरिक बन समाज में अपनी सकारात्मक रोशनी फैलाने हेतु प्रेरित किया एवं कहा कि जीवन में सदैव सहयोग की भावना अपनाकर समाज में अपना वर्चस्व स्थापित करें।

.

आशा है कि आप एच.एम.वी. की गरिमा व संस्कृति को बनाए रखते हुए जीवन में आगे बढ़ते रहोगे। आप अपने लक्ष्य पर पहुँच अपने, कालेज, टीचर्स व माता-पिता के प्रति सदैव कृतार्थ रहें। समागम को आनन्दवर्धक बनाए रखने के लिए इस अवसर पर छात्राओं द्वारा नृत्य, गीत प्रस्तुत किए गए। मॉडलिंग के माध्यम से छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। निर्णायक की भूमिका श्रीमती दीपशिखा, श्रीमती मीनू कोहली व डॉ. संगीता अरोड़ा द्वारा निभाई गई। इस अवसर पर मिस फेयरवेल पीजी मनदीप कौर, मिस फेयरवेल पीजी फस्र्ट रनर अप एकता, द्वितीय रनरअप जसप्रीत कौर, मिस चारमिंग पीजी मनप्रीत कौर व मिस गलैम कोमल कौर को चुना गया।

.

मिस फेयरवेल यूजी कनुप्रिया शर्मा, मिस फेयरवैल यूजी फस्र्ट रनर अप कृति अटवाल, द्वितीय रनर अप सुशीला कुमारी, वुमैन ऑफ लैटरस अदिति, मिस क्रिएटिव लक्षिता, मिस इनोवेटर हिमांशी को चयनित किया गया। अंत में ज्योति आदान-प्रदान कर फाइनल की छात्रओं ने विदाई ले सभ्यता व संस्कृति की धरोहर की रक्षा का कार्यभार जूनियर्स को समर्पित किया। इस अवसर पर डीन यूथ वैलफेयर डॉ. नवरूप, डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा, डीन रिसर्च एंड इनोवेशन डॉ. अंजना भाटिया उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम इंचार्ज डॉ. शैलेन्द्र कुमार ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया। मंच संचालन विद्यार्थी परिषद की छात्राओं द्वारा किया गया।

.

.

Latest News