PTB News

Latest news
इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98 % अंक लेकर रहे प्रथम : 27 वि... जालंधर सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा की सिक्योरिटी पंजाब सरकार ने ली वापिस, इस मामले में पुलिस क... आईवी वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में रचाई सफलता की नई इबारत, इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों का सी.बी.एस.ई 12वीं कक्षा का शानदार परिणाम : तृषा अरोड़ा ने 99% अंक... सीबीएसई कक्षा 12 के परिणामों में आईवी वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन, सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के छात्रों ने 10वीं के नतीजों में किया ग्रुप का नाम रोशन, ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਦੇ ਡਿਪਲੋਮਾ ਇੰਨ ਕੰਪਿਊਟਰ ਐਨੀਮੈਸ਼ਨ ਦੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਯੂਨੀਵਰਸਿਟੀ ਪ੍ਰੀਖਿਆਵਾਂ ਵਿਚ ਕੀਤਾ ਸ਼ਾ... कैंब्रिज इंटरनैशनल स्कूल दसूहा ने हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 12वीं के परीक्षा परिणाम में शानदार प्र... एचएमवी की बीएससी सेमेस्टर-5 की छात्राओं ने किया शानदार प्रदर्शन, 12वीं के नतीजों में सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के छात्रों ने फहराया ग्रुप का परचम, ध्रुव सबरव...
Translate

आईवी वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में रचाई सफलता की नई इबारत,

ivy-world-school-cbse-result-grade-10

.

PTB News “शिक्षा” : आईवी वर्ल्ड स्कूल को यह घोषणा करते हुए अत्यंत गर्व हो रहा है कि हमारे कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों ने इस वर्ष के बोर्ड परीक्षा परिणामों में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों की समर्पित मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग ने मिलकर इस उत्कृष्ट प्रदर्शन को संभव बनाया है। इस वर्ष हमारे 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने न केवल स्कूल का नाम रोशन किया है।इन छात्रों ने शैक्षणिक उपलब्धि के लिए एक उच्च मानक स्थापित किया है, तथा अपने साथियों को भी इसी तरह की उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया है।

.

हम गर्व से उल्लेख करते हैं कि इस सफलता में लड़कियों और लड़कों दोनों ने समान रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी और हिंदी जैसे विषयों में छात्रों ने शानदार अंक प्राप्त किए हैं। यह दिखाता है कि वासल एजुकेशन में छात्रों को संतुलित और मजबूत शैक्षिक आधार प्रदान किया जाता है। उत्कृष्ट परिणाम को दर्शाते हुए महक ककर जी ने 98.2 % अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया ,अरनव बांसल जी ने 97.8% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया ,अलखजोत सैनी 97.6% और पनव तनेजा जी ने 97.6% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया ,

.

चौथे स्थान के लिए मैग्मा अख्तर जी ने 96.4% अंक हासिल किए,पाँचवे स्थान पर अस्मिता सैनी 96.2% अंक प्राप्त किए ,गरिमा बल जी छटे स्थान के लिए 95.8 % अंक प्राप्त किए ,कृष्णा अग्रवाल और अर्शदीप सिंह ने 95 .6 % अंक प्राप्त कर सातवें स्थान को हासिल किया ,आठवें स्थान के लिए ईशान पासी जी ने 95 .4 % अंक हासिल किए ,नौवें स्थान के लिए दाक्षि जी ने 93.8 % अंक हासिल किए ,दसवें स्थान के लिए तानिश बत्रा जी ने 93 % अंक हासिल किए ,ग्यारवें स्थान के लिए गरिमा बैहल जी ने 91. 4 % अंक हासिल किए ,

.

बाहरवें स्थान के लिए अगमजोत सिंह जी ने 90.8 % अंक हासिल किए ,तेहरवें स्थान पर हितेन अग्रवाल जी ने 90.2 % अंक हासिल किए। इसके साथ साथ विद्यालय के 37 छात्रों ने 80 % से अधिक अंक प्राप्त किए तथा सात छात्रों ने गणित ,आईटी जैसे विषयों में पूर्ण अंक प्राप्त किए, जिससे यह परिणाम शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रति स्कूल की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।सीमाओं से परे प्रतिभा को बढ़ावा देने के अपने मिशन के तहत, आइवी वर्ल्ड स्कूल योग्य छात्रों को 100% छात्रवृत्ति प्रदान करता है। सीमाओं से परे प्रतिभा को बढ़ावा देने के अपने मिशन के तहत, आइवी वर्ल्ड स्कूल योग्य छात्रों को 100% छात्रवृत्ति प्रदान करता है।

.

शिक्षा के क्षेत्र में अपना विशेष योगदान देने हेतु वासल एजुकेशन ने अपने होनहार विद्यार्थियों के मनोबल को और छात्रों को अधिक प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए वासल एजुकेशन अपने छात्रों को विशेष छात्रवृति का अवसर देता है जिसके अंतर्गत वर्तमान में, 14 छात्र इस विशेष सेवा के लाभप्राप्ति हैं, और इस वर्ष के उत्कृष्ट परिणामों के साथ, 15 और छात्र पात्रता कर चुके हैं , जो शैक्षणिक उत्कृष्टता को 100% छात्रवृति देने के लिए वासल एजुकेशन की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। वासल एजुकेशन के अनुभवी व प्रेरणादायक शिक्षकों ने छात्रों को न केवल शैक्षणिक ज्ञान प्रदान किया, बल्कि समय-समय पर मोटिवेशनल सेशन्स, टेस्ट सीरीज़ और व्यक्तिगत मार्गदर्शन से भी उनका आत्मविश्वास बढ़ाया।

.

हमारा शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक वातावरण छात्रों के सर्वांगीण विकास में मददगार सिद्ध हुआ है। हम अपने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए हृदय से बधाई देते हैं। यह केवल एक शुरुआत है – हमें विश्वास है कि आगे चलकर ये छात्र देश-विदेश में अपना नाम रोशन करेंगे और समाज के लिए प्रेरणा बनेंगे। वासल एजुकेशन की पूरी टीम की ओर से सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं और आशीर्वाद।हम विशेष रूप से अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपने बच्चों को एक प्रेरणादायक वातावरण प्रदान किया और हमारे ऊपर विश्वास बनाए रखा।

.

Latest News