PTB News

Latest news
देश की प्रसिद्ध कोरियोग्राफर फराह खान के खिलाफ दर्ज हुई FIR, रंग दे प्रकृति - एचएमवी में प्रकृति का रंगारंग उत्सव, सेंट सोल्जर ग्रुप की विभिन्न शाखाओं ने मनाई ग्रीन होली, इनोसेंट हार्ट्स के प्री-प्राइमरी व कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने ऑर्गेनिक व फूलों की होली खे... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में सांस्कृतिक आदान-प्रदान इंटरैक्टिव कार्यक्रम का आयोजन, आईवी.वर्ल्ड स्कूल में “वार्षिक एथलेटिक्स मीट” का उल्लासपूर्वक और सफल आयोजन, श्रीमती राजविंदर कौर थियारा, चेयरपर्सन जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने इनोसेंट हार्ट्स के नन्हे ग्रेजुए... सेंट सोल्जर ग्रुप के विद्यार्थियों ने पिंगला घर के विशेष बच्चों के साथ मनाई फूलों की होली, पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के प्लेसमेंट सेल ने प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया, पंजाब सरकार ने जालंधर में बड़े पैमाने पर पटवारी/कानूनगों के तबादले, पढ़ें लिस्ट,
Translate

HMV में फ्यूचर स्किल्स प्राइम विषय पर वर्चुअल सेमिनार का आयोजन,

a-virtual-seminar-on-future-skills-prime-organized-at-hmv

PTB न्यूज़ “शिक्षा” : हंस राज महिला महाविद्यालय में फ्यूचर स्किलस प्राइम पर नासकॉम तथा भारत सरकार के आईटी मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन की अध्यक्षता में वर्चुअल सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार के रिसोर्स पर्सन श्री संकल्प मदान थे। उन्होंने इंडस्ट्री द्वारा स्किलस की मांग पर चर्चा की।

उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री द्वारा नासकॉम के सहयोग से कुछ कोर्स डिजाइन किए गए हैं। उन्होंने सर्टिफिकेशन के लिए करियर पोर्टल, आर्टीफिशियल इंटैलीजैंस, प्रोफैशनल स्किल्स के लिए उपलब्ध विभिन्न फाउंडेशन तथा ब्रिज कोसिर्स के बारे मे बताया।

उन्होंने अध्यापकों को विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में भी बताया ताकि वह विद्यार्थियों को इनके बारे में बता सकें। सेमिनार के अंत में कोआर्डिनेटर श्री जगजीत भाटिया ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया तथा भविष्य में ऐसे और सेमिनार आयोजित करने का आश्वासन भी दिया।

Latest News

Latest News