AAP leader cheats 2 crore from retired IAS officer Police arrested Chandigarh
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Breaking न्यूज़ चंडीगढ़ : पंजाब गवर्नमैंट सचिवालय से रिटायर्ड आई.ए.एस. अधिकारी से एक प्रॉपर्टी में हिस्सेदारी बेचने के नाम पर 2 करोड़ रुपए की ठगी करने के मामले में आप नेता को गिरफ्तार किया है / पुलिस को दी शिकायत में रिटायर्ड आई.ए.एस. अधिकारी हरजीत सिंह ने बताया कि वह सैक्टर 40बी निवासी हैं / उनका सैक्टर 46सी स्थित एस.सी.ओ. नंबर 69 में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी थी /
.उनका आरोप है कि सैक्टर 46 में बेसमैंट और ग्राऊंड फ्लोर में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी को पंचकूला के सैक्टर 16 निवासी आप नेता योगेश्वर शर्मा ने बेचने के नाम पर 2 करोड़ 5 लाख 50 हजार की धोखाधड़ी कर ली है / हरजीत सिंह ने शिकायत में बताया कि एग्रीमैंट के वक्त योगेश्वर शर्मा ने कहा था कि उनकी माता की डैथ के बाद बनाई गई / वसीयत के आधार पर इस जायदाद को वह चंडीगढ एस्टेट ऑफिस में अपने नाम तबदील करवा कर तुरंत ही हरजीत सिंह और उसकी पत्नी के नाम पर ट्रांसफर करवा देगा /
हरजीत सिंह ने शिकायत में बताया कि योगेश्वर ने जब एग्रीमैंट किया था तो उसने लिखत में कहा था कि इस प्रॉपर्टी पर किसी प्रकार का कोई कर्ज नहीं है और न ही इस प्रॉपर्टी के ऊपर एस्टेट ऑफिस की कोई देनदारी है / हरजीत सिंह ने बताया कि वर्ष 2016 से लेकर वर्ष 2019 तक उन्होंने कई बार योगेश्वर शर्मा को प्रॉपर्टी की ट्रांसफर उनके नाम पर करवाने के लिए गुहार लगाई लेकिन वह बहाने बनाता रहा /
.योगेश्वर शर्मा आप पार्टी के पंचकूला के नेता है और वर्ष 2019 में विधानसभा चुनावों में आप पार्टी के कैंडिडेट के तौर पर चुनाव लड़ा था और बुरी तरह से हार गए थे / चुनावों में उनकी जमानत जब्त हो गई थी क्योंकि उन्हें सिर्फ 1 हजार वोट ही मिले थे / अब देखना यह है कि आप पार्टी उनकी सदस्य्ता कब रद्द करती है /
..
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें अपडेट न्यूज़ मिल सकें /
AAP leader cheats 2 crore from retired IAS officer Police arrested Chandigarh