Actor Satish Kaul, who played Indradev of Mahabharata, passed away Delhi
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Sad न्यूज़ नई दिल्ली : महाभारत में इंद्रदेव का रोल निभाने वाले सतीश कौल का कोरोना से निधन हो गया है / वह करीब 73 साल के थे उन्होंने 10 अप्रैल को लुधियाना में आखिरी सांस ली / जानकारी के अनुसार, वह लंबे वक्त से बीमारी और आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे / बताया जा रहा है कि बीते दिनों उन्हें कोरोना का संक्रमण भी हो गया था /
. .इस दुख की घड़ी में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अभिनेता को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है, पिछले साल उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि वह दवाओं, घर के सामान जैसी चीजों के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं / उन्होंने कहा था कि उन्हें कलाकार के तौर पर तो बहुत प्यार मिला अब इंसान के रूप में भी लोगों के अंटेशन की जरूरत है /
.खबरें सामने आई थीं कि सतीश कौल वृ्द्धाश्रम में रह रहे हैं, हालांकि तब खुद सतीश कौल ने बताया था कि ऐसी खबरें अफवाह हैं और वो लुधियाना में एक किराए के घर में रहते हैं / हालांकि वो पहले वृद्धाश्रम में ही रहते थे /
.
आपको यह भी बता दें कि 2011 में वह मुंबई से पंजाब लौट आए थे और उनकी आर्थिक हालत ठीक नहीं थी / सतीश ने कहा था कि लॉकडाउन के चलते उनकी आर्थिक हालत अधिक बिगड़ गई थी / इंटरव्यू के दौरान सतीश ने कहा था कि उनके पास दवाई और राशन जैसी आम जरूरतों के लिए भी पैसे नहीं है /
. .साल 2015 में सतीश कौल के कूल्हे की हड्डी फ्रैक्चर हो गई थी, जिसकी वजह से करीब ढाई साल वो बिस्तर पर ही रहे / ऐसे में उनकी आर्थिक हालत और बिगड़ गई थी / वहीं बात सतीश कौल के करियर की करें तो उन्होंने ‘प्यार तो होना ही था’, ‘आंटी नंबर वन’, ‘कर्मा’ में दिलीप कुमार सहित करीब 300 हिंदी और पंजाबी फिल्मों में काम किया था /
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें
Actor Satish Kaul, who played Indradev of Mahabharata, passed away Delhi