PTB News

Latest news
मशीन लर्निंग और एआई पर वर्कशाप का आयोजन, सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज जालंधर के छात्रों ने चमकाया ग्रुप का नाम, टीम ने जीता पी.यू मूट प्रतियोगिता में... Good News, कनाडा के नए PM बने Mark Carney, इमीग्रेशन पॉलिसी से लेकर भारत से रिश्तों को लेकर होंगे बड़... जालंधर में बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली में हुई जोरदार टकराई, 4 लोगों की हुई मौत, 9 के करीब हुए घायल, मची च... सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन ने मनाया ग्रैंड अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस। पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मैमोग्राफी शिविर का आयोज... एचएमवी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में उत्साहवर्धक संवादात्मक सत्र, इनोसेंट हार्ट्स ने नारी सशक्तीकरण की भावना को किया प्रज्वलित, श्री रमन अरोड़ा, एमएलए, ने इनोसेंट हार्ट्स के नन्हे ग्रेजुएट्स को ग्रैंड 'ग्रेजुएशन सेरेमनी' में किय... आईवी.वर्ल्ड स्कूल ने सुश्री सीता. आर.मेनन के साथ मनाया महिला दिवस,
Translate

सुल्तानपुर लोधी फायरिंग केस मामला, ADGP Law and Order ने दिया बड़ा बयान, कहा नहीं छोड़ेंगे आरोपी,

adgp-ips-urinder-singh-dhillon-big-statement-said-will-not-spare-the-person-who-killed-home-guard-jawan-kapurthala

PTB Big न्यूज़ कपूरथला : एडीजीपी (कानून-व्यवस्था) गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि होमगार्ड जवान की हत्या करने वाले को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ेंगे। अगर किसी को यह लगता है कि वह ऊंची पहुंच के चलते सजा से बच जाएगा तो वह यह गलतफहमी मन से निकाल दे। एडीजीपी ने कहा कि उस दिन निहंग गुट ने हथियार का इस्तेमाल कर पुलिस का नुकसान किया है।

.

.

इस मामले में जो भी आरोपी होगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। पुलिस मुलाजिम की मौत हुई है। यह कोई आसान बात नहीं है। पुलिस इस मामले को आसानी से नहीं छोड़ देगी। एसएसपी कपूरथला वत्सला गुप्ता की निगरानी में डीएसपी सुल्तानपुर लोधी बबनदीप सिंह और एसएचओ सुल्तानपुर लोधी की एसआईटी मामले की तफ्तीश करके रिपोर्ट सौपेंगी।

.

.

पुलिस की ओर से फायरिंग के बार-बार उठ रहे सवाल पर उन्होंने कहा कि पुलिस ने कोई फायरिंग नहीं की है। पुलिस ने फायरिंग की होती तो दूसरी तरफ भी नुकसान होता। निहंग सिंह मुखी बाबा मान सिंह की भूमिका पर कहा कि एसआईटी के उनकी भूमिका की जांच करने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है। गुरुद्वारा श्री अकाल बुंगा पर दोबारा कब्जे की कोशिश को उन्होंने सिरे से नकार दिया।

.

.

एडीजीपी ढिल्लों ने कहा कि डीआईजी जालंधर रेंज एस. भूपति, एसएसपी कपूरथला वत्सला गुप्ता, डीएसपी सुल्तानपुर लोधी बबनदीप सिंह की पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है और इस समागम को सफलतापूर्वक संपन्न करवाया। पुलिस व आमजन में जो गुरपर्व से लेकर आशंका बनी थी, उसे दूर करने के लिए पुलिस टीम कामयाब रही। इस मौके पर एसएसपी हरप्रीत सिंह मंडेर, एसपी मुख्याल तेजबीर सिंह हुंदल, एसपी हरिंदर गिल व एसडीएम सुल्तानपुर लोधी जसप्रीत सिंह मौजूद रहे।

.

.

Latest News

Latest News