PTB Big न्यूज़ कपूरथला : एडीजीपी (कानून-व्यवस्था) गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि होमगार्ड जवान की हत्या करने वाले को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ेंगे। अगर किसी को यह लगता है कि वह ऊंची पहुंच के चलते सजा से बच जाएगा तो वह यह गलतफहमी मन से निकाल दे। एडीजीपी ने कहा कि उस दिन निहंग गुट ने हथियार का इस्तेमाल कर पुलिस का नुकसान किया है।
. .इस मामले में जो भी आरोपी होगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। पुलिस मुलाजिम की मौत हुई है। यह कोई आसान बात नहीं है। पुलिस इस मामले को आसानी से नहीं छोड़ देगी। एसएसपी कपूरथला वत्सला गुप्ता की निगरानी में डीएसपी सुल्तानपुर लोधी बबनदीप सिंह और एसएचओ सुल्तानपुर लोधी की एसआईटी मामले की तफ्तीश करके रिपोर्ट सौपेंगी।
..
पुलिस की ओर से फायरिंग के बार-बार उठ रहे सवाल पर उन्होंने कहा कि पुलिस ने कोई फायरिंग नहीं की है। पुलिस ने फायरिंग की होती तो दूसरी तरफ भी नुकसान होता। निहंग सिंह मुखी बाबा मान सिंह की भूमिका पर कहा कि एसआईटी के उनकी भूमिका की जांच करने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है। गुरुद्वारा श्री अकाल बुंगा पर दोबारा कब्जे की कोशिश को उन्होंने सिरे से नकार दिया।
. .एडीजीपी ढिल्लों ने कहा कि डीआईजी जालंधर रेंज एस. भूपति, एसएसपी कपूरथला वत्सला गुप्ता, डीएसपी सुल्तानपुर लोधी बबनदीप सिंह की पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है और इस समागम को सफलतापूर्वक संपन्न करवाया। पुलिस व आमजन में जो गुरपर्व से लेकर आशंका बनी थी, उसे दूर करने के लिए पुलिस टीम कामयाब रही। इस मौके पर एसएसपी हरप्रीत सिंह मंडेर, एसपी मुख्याल तेजबीर सिंह हुंदल, एसपी हरिंदर गिल व एसडीएम सुल्तानपुर लोधी जसप्रीत सिंह मौजूद रहे।
. .