.
.
Against more than 100 hospitals in Jalandhar this institution demanded action from the mayor
मेयर को सौंपा ज्ञापन, 15 दिन में अगर नहीं हुई करवाई तो निगम का बजायेंगे ढोल,
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Exclusive न्यूज़ जालंधर (एडिटरों इन चीफ) राणा हिमाचल : शहर में अवैध रूप से संचालित किए जा चुके करीब 100 से भी अधिक अस्पतालों के खिलाफ न्याय मोर्चा पंजाब ने मोर्चा खोल दिया है / इन सभी अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर आज न्याय मोर्चा पंजाब ने मेयर जगदीश राज राजा से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा है / ज्ञापन में अल्टीमेटम दिया गया है कि अगर 15 दिनों के भीतर इन अवैध अस्पतालों पर कार्रवाई नहीं की गई तो न्याय मोर्चा नगर निगम का ढोल बजाएगा / सड़क पर जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन करेंगे /
.
इस दौरान मोर्चा के प्रधान मंगा ओबरॉय, महासचिव राजू पहलवान पंजाब युवा मोर्चा प्रधान पुनीत शर्मा उर्फ पुन्नू और सचिव यूसुफ कल्याण ने संयुक्त रूप से पीटीबी न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया कि शहर में लगभग 100 से भी अधिक ऐसे अस्पताल हैं जो बिना कंपलीशन सर्टिफिकेट के अवैध रूप से संचालित किए जा रहे हैं / इनमें से कई अस्पताल ऐसे हैं जो 3 मंजिल से अधिक मंजिलों में बने हुए हैं /
.
इनमें से कई अस्पताल ऐसे हैं जिनके पास पार्किंग ही नहीं है और कुछ अस्पताल ऐसे हैं जिन्होंने पार्किंग के लिए बनाई गई बेसमेंट में वार्ड बना डाले हैं एवं मरीज भर्ती किए जा रहे हैं / उन्होंने यह भी बताया कि कई अस्पताल तो ऐसे भी हैं जिन्होंने सरकारी फुटपाथ पर ही कब्जा कर लिया है, इनमें से कई अस्पतालों को नगर निगम की ओर से नोटिस भी जारी किए गए थे, लेकिन उसके बाद कोई कार्रवाई आज तक नहीं की गई और मामला ठंडे बस्ते में चला गया /

.
उन्होंने आगे यह भी बताया कि यह अस्पताल मरीजों से इलाज के नाम पर मनमाने पैसे वसूल रहे हैं, लेकिन मरीजों की जान कि इन्हें कोई परवाह नहीं है / उन्होंने कहा कि 5-6 मंजिला बनाए गए अस्पतालों की ऊपरी मंजिल पर वार्ड बनाए गए हैं अगर इन वार्डों में कोई हादसा हो जाए तो इन मरीजों की जान बचाना भी नामुमकिन हो जाएगा / नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की मेहरबानी से यह अस्पताल बिना नक्शा पास कराए संचालित किए जा रहे हैं /
.
उन्होंने बताया कि कुछ अस्पताल कॉमर्शियल नक्शे पर चलाए जा रहे हैं तो कुछ रेजिडेंशियल नक्शे पर ही संचालित किए जा रहे हैं / अस्पताल मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ तो कर ही रहे हैं, नगर निगम के राजस्व को करोड़ों रुपए की चपत भी लगा रहे हैं / इतना ही नहीं मरीजों से यह अस्पताल प्रतिदिन का फाइव स्टार होटल से भी अधिक का किराया वसूल कर रहे हैं / एक तरफ धन के अभाव में शहर का विकास प्रभावित हो रहा है और दूसरी तरफ ऐसे अस्पतालों से राजस्व वसूली की तरफ नगर निगम का कोई ध्यान नहीं है /
.
उन्होंने कहा कि इन अस्पतालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए और इन्हें सील किया जाना चाहिए साथ ही इनमें मरीजों से जो पैसे वसूले गए हैं उन्हें भी अस्पताल प्रबंधन वापस करें / उन्होंने कहा कि हम पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सरकार से और नगर निगम से यह मांग करते हैं कि जल्द ही इन अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए / अगर 2 सप्ताह के अंदर इन अस्पतालों को संरक्षण देने वाले बिल्डिंग इंस्पेक्टर, एटीपी, एमटीपी समेत अन्य भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो सोए हुए नगर निगम को जगाने के लिए 2 सप्ताह बाद न्याय मोर्चा ढोल बजाकर जुलूस निकालेगा और सड़क से लेकर निगम कार्यालय तक विरोध प्रदर्शन करेगा /
.
इस दौरान न्याय मोर्चा के प्रधान ने मंगा ओबरॉय ने बताया कि शहर में नकोदर रोड स्थित अस्पताल, पठानकोट बाईपास स्थित अस्पताल, कपूरथला चौक स्थित हॉस्पिटल, बीएसएफ चौक स्थित हॉस्पिटल, वर्कशाप चौक स्थित अस्पताल, गुरु नानक मिशन चौक से नकोदर चौक सड़क मार्ग पर स्थित अस्पताल सहित शहर के करीब 100 से भी अधिक ऐसे अस्पताल हैं जिनके खिलाफ नगर निगम के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे / इस मौके पर मंगा ओबरॉय, राजू पहलवान, पुनीत शर्मा पुन्नू, यूसुफ कल्याण, विशाल अटवाल, रोहित थापर, विजय अटवाल, सन्नी अरोड़ा आदि मौजूद थे /
.
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
Against more than 100 hospitals in Jalandhar this institution demanded action from the mayor