PTB News

Latest news
के.एम.वी. द्वारा सभी पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्रामों में नि:शुल्क इंटर डिसीप्लिनरी कोर्सेज़ की सहूलियत, सेंट सोल्जर की छात्रा आस्था ने क्रिकेट के क्षेत्र में रोशन किया ग्रुप का नाम, इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शन; भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित... एचएमवी में एनएसएस कैंप का तीसरा दिन, “विजयश्री” की ओर बढ़ रहा है कांग्रेस उम्मीदवार "बलराज ठाकुर" का चुनावी रथ, वार्ड-20 की जनता ने की पूरी तैयारी, कहा-इस बार कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ को जीतने की बारी, वार्ड नंबर 5 से AAP की उम्मीदवार नवदीप कौर की एक तरफा जीत होना पक्की, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल... डी.ए.वी. इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन जालंधर के छात्रों ने 10वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रें... जालंधर, वार्ड नंबर 5 से Aap पार्टी की उम्मीदवार नवदीप कौर ने कांग्रेस व बीजेपी पार्टी के मंसूबों पर ...
Translate

इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शन; भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित,

akansha-of-innocent-hearts-excelled-in-air-pistol-shooting-selected-for-indian-team-trials

.

PTB News “शिक्षा” : अत्यंत गर्व का विषय है कि इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन की दसवीं कक्षा की छात्रा अकांशा का चयन भारतीय टीम शूटिंग ट्रायल्स के लिए किया गया है। गत दिनों नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया द्वारा डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंजिस नई दिल्ली में आयोजित एयर पिस्टल शूटिंग इवेंट में अकांशा ने शानदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम ट्रायल्स में अपनी जगह बनाकर इनोसेंट हार्ट्स को गौरवान्वित किया है।

.

.

.

अकांशा एक मेधावी छात्रा है जो कि जिला स्तरीय तथा राज्य स्तरीय शूटिंग मुकाबलों में विद्यालय के लिए अनेक बार स्वर्ण तथा रजत पदक प्राप्त कर चुकी है। अकांशा की इस शानदार उपलब्धि पर इनोसेंट हार्ट्स के अध्यक्ष डॉ. अनूप बौरी ने अकांशा तथा उसके अभिभावकों को बधाई दी। अकांशा के पिता श्री अमित कुमार इसका श्रेय इनोसेंट हार्ट्स विद्यालय की मैनेजमेंट को देते हैं, जिन्होंने उसके लिए सुअवसर प्रदान किए।

.

.

विद्यालय के प्रिंसिपल तथा डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स श्री राजीव पालीवाल, डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स तथा वाइस प्रिंसिपल श्रीमती शर्मिला नाकरा एवं एचओडी स्पोर्ट्स श्री अनिल कुमार ने अकांशा की इस सफलता पर बधाई देकर उसे प्रोत्साहित किया।

.

.

.

Latest News