डा. बी.एस. पौनमुदीराज, सलाहकार,नैक इस अवसर पर छात्राओं से होंगे संबोधित,
PTB News “शिक्षा” : भारत की विरासत एवं आटोनॉमस संस्था, कन्या महाविद्यालय, जालंधर में 04-06-2022 को 2017-2018 और 2018-2019 सैशन में अपनी पढ़ाई मुकम्मल करने वाली छात्राओं के लिए वार्षिक कनवोकेशन का आयोजन किया जा रहा है। विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस सबंध में जानकारी देते हुए बताया कि डा. बी.एस. पौनमुदीराज, सलाहकार,
नैक इस अवसर पर मुख्यातिथि के रुप में अपनी शिरकत करेंगे और इस प्रोग्राम की अध्यक्षता श्री चन्द्र मोहन, प्रधान, आर्य शिक्षा मंडल द्वारा की जाएगी। नारी सशक्तीकरण में 137 वर्षों से अपना महत्वपूर्ण योगदान डालने वाली इस विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय की छात्राओं के और बैच अपने जीवन के एक नए पड़ाव में प्रवेश करेंगे जिसमें वह इंडस्ट्री लीडरस, गलोबल प्रोफैशनलस, सामाजिक बदलाव लाने वाले एवं शिक्षा के क्षेत्र में नए मुकाम हासिल करने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि एक राष्ट्रीय संस्था होने के नाते के.एम.वी. द्वारा औरतों की शिक्षा एवं सशक्तीकरण के लिए कई प्रयत्न एवं पहलकदमियां की गई है। इन सबके मद्देनकार भारत सरकार द्वारा आटोनामस स्टेटस विरासत संस्था, स्टार कालेज स्टेटस, कालेज विद पोटैंशियल फार एक्सलैंस आदि जैसे कई महत्वपूर्ण सम्मानों के साथ-साथ डी.डी.यू. कौशल केन्द्र, भारत सरकार के द्वारा स्किल हब, क्यिूरी ग्रांट, इंस्टीचियूशन्स इनोवेशन काउंसल आदि जैसी कई अहम प्राप्तियां के.एम.वी.को प्रदान की गई है।
विद्यालय के द्वारा भारत की नई शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षा प्रणाली में किए जा रहे जरूरी सुधार एवं बदलाव कन्या महाविद्यालय की शिक्षा के स्तर को ऊचा उठाने के लिए किए जाते महत्वपूर्ण प्रयत्नों की गवाही देते हैं। आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि कनवोकेशन की रिहसल 03-06-2022 को दोपहर 12:00 बजे आयोजित की जाएगी।
04-06-2022 को अकादमिक प्रोसैशन के बाद इस प्रोग्राम में प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी, प्रिंसीपल, के.एम.वी. द्वारा संस्था की गौरवमयी प्राप्तियों पर आधारित रिपोर्ट पेश की जाएगी। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी की वरीयता सूची में विभिन्न स्थानों पर रहने वाली छात्राओं के साथ-साथ आर्टस, साईंस, कामर्स, आई.टी. में पोस्ट ग्रैजुएट एवं अंडरग्रैजुएट स्तर की छात्राओं को मुख्यातिथि द्वारा डिग्रीयां बांटी जाएंगी।
इसके इलावा विद्यालय के पोस्ट ग्रैजुएट डिपार्टमैंट आफ जर्नलिज्म एण्ड मास कम्युनिकेशन के द्वारा हवा प्रदुशण पर आधारित डाकुमैंटरी शुद्धी को भी रीलीका किया जाएगा। कानवोकेशन के अंत में देश की अमीर संस्कृतिक विरासत को दर्शाता हुआ एक सांस्कृतिक प्रोग्राम भी के.एम.वी. की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। डा. मधुमीत, डीन, स्टूडैंट वैल्फेयर तथा श्रीमति साधना टंडन इस प्रोग्राम में आयोजक की भूमिका निभाएंगे। छात्राओं ने इस विशेष कार्यक्रम के लिए बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है।