PTB News

Latest news
के.एम.वी. में करियर प्रोस्पेक्ट्स इन डिफेंस: फ्यूचर अहेड विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर आयोजित, सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज, जालंधर के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा दसवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोश... एच.एम.वी. की साक्षी एम.ए. हिन्दी तृतीय सेमेस्टर में यूनिवर्सिटी में प्रथम, डिप्टी कमिश्नर ने किया PAP चौंक का निरिक्षण, NHAI के अधिकारियों को दिए आदेश, सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, न्यू मॉडल हाउस, जालंधर में विश्व विरासत दिवस मनाया गया, इनोसेंट हार्ट्स में 'हेरीटेज क्लब' के विद्यार्थियों ने 'साडा गौरव - सांडा विरसा' थीम के तहत मनाया 'व... पंजाब में तीन साल की मासूम बच्ची को जिंदा दफनाने वाली महिला को अदालत ने सुनाई फांसी की सजा, के.एम.वी. में आई.पी.आर. तथा आई.पी. मैनेजमेंट फॉर स्टार्टअप्स विषय पर अंतरराष्ट्रीय वर्कशॉप आयोजित, एच.एम.वी. की यूबीए टीम ने आहार क्रांति : उत्तम आहार-उत्तम विचार वर्कशाप में लिया भाग, आईवी वर्ल्ड स्कूल में "ट्रैश टू ट्रेज़र" गतिविधि का आयोजन,
Translate

एच.एम.वी. में गुड हैल्थ पर सेमिनार का आयोजन,

A Seminar on Good Health….A path to happiness

PTB News “शिक्षा” : हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर की यूथ रेड क्रास सोसाइटी एवं आर. वेंकटरमन कैमिकल सोसाइटी की ओर से ‘गुड हैल्थ – ए पॉथ टू हैपीनेस’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। पसरीचा अस्पताल से गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. सीमा पसरीचा बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित थी। कैमिस्ट्री विभागाध्यक्षा डॉ. नीलम शर्मा व रेड क्रास सोसाइटी इंचार्ज श्रीमती दीपशिखा ने प्लांटर भेंट कर उनका स्वागत किया।

डॉ. पसरीचा ने अच्छे स्वास्थ्य, शारीरिक स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले विभिन्न तत्त्वों तथा महिलाओं की विभिन्न समस्याओं जैसे अनीमिया, मोटापा आदि पर चर्चा की। उन्होंने मासिक धर्म स्वच्छता तथा युवा लड़कियों में बढ़ रही पीसीओएस की समस्या पर भी बात की। उनका कहना था कि अपनी दिनचर्या में योग, मेडीटेशन, संतुलित आहार को शामिल करना आवश्यक है। साइंस विभाग की लगभग 60 छात्राओं ने इस सेमिनार में भाग लिया।

प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने विभाग व सोसाइटी के प्रयास की सराहना की तथा कहा कि इस प्रकार के सेमिनार युवा छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हैं। इस प्रकार महिलाएं स्वस्थ रह पाती हैं। इस अवसर पर श्रीमती सलोनी शर्मा, डॉ. वंदना ठाकुर व सुश्री तनीषा भी उपस्थित थे।

Latest News