PTB News

Latest news
इनोसेंट हार्ट्स स्कूल लोहारां का जेकेएस साउथ एशिया कराटे चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन, सेंट सोल्जर ग्रुप द्वारा मनाई गई प्रभु श्री राम मंदिर की पहली वर्षगांठ, आईवी वर्ल्ड स्कूल ने पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस जी से प्राप्त किया 'आउटस्टैंडिंग सपोर्ट ... एच.एम.वी. ने जीती जीएनडीयू इंटर कालेज हैंडबाल चैंपियनशिप, राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप नई ‘मुसीबत’ में फंसे, दर्ज हुई FIR, मस्क की भी बढ़ी मुश्किलें! जालंधर, संपादक के घर पर खालिस्तानियों ने किया हमला, की तोड़फोड़, भारत के गोल्डन बॉय के नाम से प्रसिद्ध नीरज चोपड़ा गुपचुप तरिके से बंधे शादी के बंधन में, अभिनेता सैफ अली खान पर हमले का मुख्य आरोपी निकला कुश्ती खिलाड़ी, महाकुंभ में हिन्दुओं की आस्था पर आग, दुर्घटना या साजिश? Donald Trump का शपथ ग्रहण आज, समारोह से पहले चली गोलियां,
Translate

इनोसेंट हार्ट्स में एनुअल स्पोर्ट्स डे’ एटलेटिको : 2024-25 का सफलतापूर्वक आयोजन,

annual-sports-day-atletico-2024-2025-successfully-organized-at-innocent-hearts-jalandhar

.

.

PTB न्यूज़ शिक्षा : इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, नूरपुर रोड व कपूरथला रोड ) में एनुअल स्पोर्ट्स डे ‘एटलेटिको :2024-25 का आयोजन किया गया, जिसमें प्री-स्कूल से लेकर कक्षा दूसरी तक के विद्यार्थियों तथा उनके शिक्षकों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। स्पोर्ट्स डे पर विद्यार्थियों और शिक्षकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने इस आयोजन को विशेष बना दिया।

.

.

इस खेल दिवस में विभिन्न रोमांचक खेल और गतिविधियाँ शामिल थीं जो बच्चों की शारीरिक फिटनेस, टीमवर्क, खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन की गई थीं। गतिविधियों की इस श्रृंखला में बच्चों ने हर्डल रेस, स्टिक रेस, हूला रेस, बैलेंसिंग रेस, पिक एंड ड्रॉप रेस, बैकवर्ड रेस तथा बैलेंसिंग रिंग रेस खेलों में बड़े जोश व उत्साह से भाग लिया।

.

.

इन खेलों में बच्चों की ऊर्जा, उत्साह और खेल भावना देखते ही बनती थी। यह आयोजन छोटे बच्चों के लिए शारीरिक कौशल विकसित करने, आत्मविश्वास बढ़ाने, टीमवर्क के बारे में मूल्यवान सीख लेने का एक शानदार अवसर था। विभिन्न खेलों में विजेता रहे विद्यार्थियों को पदक देकर सम्मानित किया गया। डॉ. पलक गुप्ता बौरी (सीएसआर डायरेक्टर) ने कहा कि खेल से बच्चों का न केवल शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास होता है

.

.

बल्कि इससे उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है । जब बच्चे एक टीम में मिलजुलकर खेलते हैं तो उनमें परस्पर प्रेम व भाईचारे की भावना उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि आजकल बच्चे ज़्यादातर फोन, गैजेट्स का अधिक इस्तेमाल करते हैं जिनके कारण उनका शारीरिक, मानसिक विकास अवरुद्ध हो जाता है। जिसके लिए उनके अंदर खेल भावना विकसित करना अत्यंत अनिवार्य है।

.

Latest News