PTB Crime न्यूज़ जालंधर : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज आर्थिक अपराध शाखा जालंधर में तैनात ASI चरणजीत सिंह को 40,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया कि उक्त
ASI को शिकायतकर्ता लुधियाना के न्यू किचलू नगर निवासी मुकेश कुमार की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क कर अपनी शिकायत में कहा था कि उक्त ASI एक पुलिस शिकायत में उसकी सहायता करने के बदले उससे एक लाख की रिश्वत मांगी गई है लेकिन सौदा 40,000 रुपये में तय हो गया है।
विजिलेंस द्वारा शिकायत की जांच के बाद आरोपी ASI को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में 40,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। विजिलेंस विभाग के अधिकारी ने बताया कि विजिलेंस ब्यूरो जालंधर थाने में मामला दर्ज कर आरोपी ASI के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।