.
.
Attempt to kidnap girl in Jalandhar Kidnapper arrested Punjab
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big City न्यूज़ जालंधर : जालंधर के अधीन पड़ते इलाके अवतार नगर मेँ उस समय सनसनी फैल गई, जब इलाके की एक गली में दिन-दिहाड़े एक व्यक्ति मौहल्ले की ही रहने वाली एक नाबालिग बच्ची को बहला फुसला कर अपने साथ लेकर जाने लगा /
.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब बच्ची को लगा की उक्त व्यक्ति उसे अपने साथ लेकर जा रहा है तो उसने अचानक शोर मचा दिया और देखते ही देखते इलाके के लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने बच्ची को अपने साथ लेकर जा रहे व्यक्ति को पकड़ लिया और जमकर धुनाई की और स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया /
.
घटना की सुचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची व आरोपी युवक को गिरफ्तार का लिया / वहीं पुलिस को पूछताछ के दौरान नाबालिग बच्ची ने बताया कि वह करियाना दुकान से कुछ सामान लेने जब गया तो घर वापस लौट समय रास्ते में युवक ने उसे कुछ देने की बात कही और उसे अपने साथ लेकर जाने लगा /
.
.
बच्ची ने बताया की जैसे ही मुझे लगा की उक्त व्यक्ति उसे जबरदस्ती लेकर जा रहा है तो उसने चीखना और चिल्लाना शुरू कर दिया जिसके बाद इलाके के लोग एकत्रित हो गए और मुझे व्यक्ति के चंगुल से छुड़ाया / आपको बता दें कि बीती रात भी जालंधर के चीमा नगर इलाके में भी एक युवक ने पांच साल की बच्ची को केक देने का लालच देकर बच्ची का अपहरण करने की कोशिश की थी, लेकिन बच्ची की सूझबूछ से और मोहल्ले वालों ने हिम्मत दिखाकर बच्ची का अपहरण होने से बच गया /
.
.
आप सभी से पीटीबी न्यूज़ निवेदन करता है कि अपने बच्चों को जब भी खेलने के लिए गली मेँ भेजें तो परिवार के सदस्य खुद उनके साथ जरूर रहें और साथ ही बच्चों को कभी भी अकेले किसी भी दुकान पर कुछ भी लेने ना भेजें और बच्चों को किसी से कुछ भी लेने से साफ मना कर दें और सतर्क रहें /
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
Attempt to kidnap girl in Jalandhar Kidnapper arrested Punjab