PTB Crime न्यूज़ पठानकोट : पठानकोट के ढांगू रोड पर सात लोगों ने मिलकर एक ऑटो चालक का बेरहमी से कत्ल कर दिया। मृतक सन्नी के परिजनों ने बताया कि मोहल्ले के ही कुछ लोगों के साथ ऑटो में सवारिया चढ़ाने को लेकर कुछ समय पहले बहसबाजी हुई थी। उनका आरोप है कि इसी रंजिश को लेकर आरोपियों ने सन्नी की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी है।
..
घटना का पता चलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया और हमलावरों पर केस दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल में करवाना शुरू कर दिया है। हमलावर अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। वारदात की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने मौके से खून से लथपथ एक कार भी बरामद की है।
. . .