PTB News “धार्मिक” / ब्यास : पंजाब में अमृतसर के ब्यास डेरे को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। डेरा राधा स्वामी के मुखी गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने 45 वर्षीय जसदीप सिंह गिल को अपना उत्तराधिकारी बनाया है। वहीं अब डेरे की तरफ से नया अपडेट जारी किया गया है कि अभी गुरिंदर सिंह ढिल्लों ही डेरे के प्रमुख रहेंगे। जसदीप उनके साथ बैठेंगे। डेरे की तरफ से पहले किए गए ऐलान को लेकर श्रद्धालु डेरे की तरफ रवाना होना शुरू हो गए थे।
. .जिसके बाद डेरे की तरफ से जारी मैसेज में कहा गया कि संगत को डेरा ब्यास जाने की कोई जरूरत नहीं है। कोई समारोह नहीं हो रहा है। बता दें कि हरियाणा में डेरा जगमालवाली की गद्दी को लेकर विवाद हो चुका है। यहां डेरा प्रमुख ने निधन से पहले अपने उत्तराधिकारी की घोषणा नहीं की। जिससे गद्दी को लेकर 2 गुट आमने-सामने हो गए थे।
. .इसी से जोड़कर डेरा प्रमुख ढिल्लों की इस घोषणा को देखा जा रहा है। डेरे के नए मुखी को लेकर सभी सेवादार इंचार्जों को लेटर भेजा गया है। जिसमें लिखा कि पूज्य संत सतगुरु एवं राधा स्वामी सत्संग ब्यास के संरक्षक बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने सुखदेव सिंह गिल के पुत्र जसदीप सिंह गिल को राधा स्वामी सत्संग ब्यास सोसाइटी का संरक्षक मनोनीत किया है। जसदीप सिंह गिल को नाम दीक्षा देने का अधिकार होगा।
. .बाबा गुरिंदर ढिल्लो ने कहा कि जिस प्रकार हुजूर महाराज जी के बाद उन्हें संगत का भरपूर सहयोग व प्यार मिला है। उसी प्रकार जसदीप सिंह गिल को भी वही प्यार और स्नेह दिया जाए। कुछ साल पहले बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को कैंसर डिटेक्ट हुआ था। जिसका लंबा इलाज चला। इसके साथ वह हृदय रोग से भी पीड़ित हैं। डेरा ब्यास का काफी प्रभाव है। पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर कई बड़े नेता यहां आ चुके हैं।
. .