PTB News

Latest news
केएमवी ने राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली का शैक्षिक दौरा किया आयोजित, PCM SD कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में अलंकरण समारोह का आयोजन, सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स ने किया एक और नर्सिंग कॉलेज का उदघाटन, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस ने बैच 2024 के विद्यार्थियों के लिए ब्लड ग्रुपिंग कैंप का कि... प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन को नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया की ओर से इको-विकानरी प्रिंसिपल ... शेयर बाजार में देश की सबसे बड़ी कंपनी की एंट्री ने निवेशकों को किया मालामाल, डबल हुए पैसे, श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला आज से शुरू, लाखों धर्मप्रेमियों की आस्था हैं शेषनाग के अवतार श्री सिद्ध बा... 2000 रूपये के नोट के बाद 500 रुपये के नोट को लेकर RBI ने जारी की गाइडलाईन, देश के प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के घर में आया नन्हा मेहमान, ‘दीपज्योति’ नाम रखा, जम्‍मू-कश्‍मीर : 24 घंटे में लिया सेना ने जवानों की शहादत का बदला, 3 आतंकी किये ढेर,
Translate

केद्र सरकार ने दिया दवा कंपनियों को बड़ा झटका, 156 के करीब दवाओं पर लगाया प्रतिबंध,

ban-on-156-fdc-medicines-90-percent-pharmaceutical-industry-will-be-affected

PTB Big न्यूज़ दिल्ली : केद्र सरकार ने दवा कंपनियों को झटका देते हुए 156 फिक्स्ड डोज कंबिनेशन (एफडीसी) दवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह कदम विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के आधार पर उठाया गया है, जिसमें इन एफडीसी के इस्तेमाल से मानव जीवन को खतरे का अंदेशा जताया गया है। इनमें एंटीबायोटिक, एलर्जी की दवा, दर्द निवारक, मल्टीविटामिन और बुखार और हाई ब्लड प्रेशर के उपचार के लिए दी जाने वाली दवाएं शामिल हैं।

.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस संबंध में गजट नोटिफिकेशन जारी कर इन दवाओं के विनिर्माण, विक्रय और वितरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। केंद्र सरकार के इस निर्णय से एशिया का फार्मा हब कहे जाने वाले हिमाचल के 90 फीसदी दवा उद्योग प्रभावित होंगे। हिमाचल के दवा उद्योग प्रतिबंधित की गई एफडीस दवाओं में से ज्यादातर का निर्माण करते है।

.

.

केंद्र सरकार की विशेषज्ञ समिति ने एफडीसी दवाओं की लिस्ट में जिन प्रमुख दवाओं को शामिल किया है, उनमें मेफेनामिक एसिड और पैरासिटामोल इंजेक्शन का संयोजन शामिल है, जिसका उपयोग विभिन्न स्थितियों में दर्द और सूजन को कम करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा ओमेप्राजोल मैग्नीशियम और डाइसाइक्लोमाइन एचसीएल की संयुक्त खुराक, जिसका उपयोग पेट दर्द के इलाज के लिए किया जाता है, भी शामिल है।

.

अन्य एफडीसी में मधुमेह वाले लोगों में फैटी लीवर के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला उर्सोडेऑक्सीकोलिक एसिड और मेटफॉर्मिन एचसीएल का संयोजन और त्वचा के संक्रमण को रोकने और उसका इलाज करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पोविडोन आयोडीन, मेट्रोनिडाजोल और एलो की संयुक्त खुराक शामिल है। स्वास्थय मंत्रालय ने कहा कि उक्त एफडीसी के उपयोग से मनुष्यों को जोखिम होने की संभावना है, जबकि उक्त दवा के सुरक्षित विकल्प उपलब्ध हैं।

.

.

आपको बता दें कि दो या दो से अधिक दवाओं के निश्चित अनुपात के कंबिनेशन को फिक्स्ड डोज कंबिनेशन (एफडीसी) कहा जाता है। यह कंबिनेशन सिंगल डोज में उपलब्ध रहता है। इन पर प्रतिबंध से इंडस्ट्री में फार्मास्यूटिकल सेल्स पर 1500 करोड़ रुपए का असर पड़ेगा। देश के दो लाख करोड़ से ज्यादा के दवा बाजार में एफडीसी ड्रग की हिस्सेदारी तकरीबन 46 फीसदी है। एक अनुमान के मुताबिक बाजार में दो हजार टॉप सैलिंग ब्रांड हैं, जिनमें से 44 फीसदी निर्धारित खुराक संयोजन (एफडीसी) की श्रेणी में आते है।

.

.

Latest News