Bhopal Police Crime Branch registers case against Congress Leader Digvijay Singh in Fake Video case
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Political न्यूज़ भोपाल : भोपाल पुलिस की क्राइम ब्रांच शाखा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित बारह लोगों पर फर्जी वीडियो बनाकर प्रसारित करने के आरोप में केस दर्ज किया है / दिग्विजय को मानहानि कूट रचना समेत साइबर ऐक्ट की अन्य धाराओं में आरोपी बनाया गया है / दिग्विज सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक पुराना वीडियो ट्वीट किया था /
.इस मामले में देर रात को बीजेपी नेताओं ने पुलिस में शिकायत की थी / शिवराज सिंह का 21 जनवरी 2020 के एक वीडियो में छेड़छाड कर उसे छोटा कर दिग्विजय सिंह के ट्विटर हैंडल से रविवार को पोस्ट किया गया था, जिसे बाद में हटा लिया गया था / इस वीडियो में शिवराज कथित तौर पर कहते दिखते हैं कि ‘खूब शराब पिलाओ कि लोग पड़े रहें /
.इस वीडियो को रीट्वीट करने वाले 11 लोगों को भी आरोपी बनाया गया है / उधर दिग्विजय सिंह ने इसे हटा लिया था / इस वीडियो में काट-छांट कर शिवराज को शराब समर्थक बताया जा रहा है, जबकि बीजेपी ने इसका असल वीडियो भी जारी किया है / दिग्विजय सिंह की ओर से इस मामले में अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है /
..
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें अपडेट न्यूज़ मिल सकें /
Bhopal Police Crime Branch registers case against Congress Leader Digvijay Singh in Fake Video case