PTB News

Latest news
Online सट्टेबाजी और गेमिंग करने वालों के खिलाफ केंद्र सरकार का बड़ा कदम, पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन जालंधर में श्रद्धा और कृतज्ञता के साथ मात-पिता दिवस मनाया गया, इनोसेंट हार्ट्स ने "इंटरव्यू स्किल्स व पर्सनैलिटी डेवलपमेंट" पर आयोजित की वर्कशॉप, सेंट सोल्जर ग्रुप की छात्रा चारवी कपूर ने राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया ग्रुप का नाम, आम आदमीं पार्टी के सांसद हरभजन सिंह ने अपनी ही पार्टी पर उठाए सवाल, हिमाचल के मुख्यमंत्री ने की पंजाब के मुख्यमंत्री से फोन पर बात, HRTC बसों को लेकर CM पंजाब ने कही बड़... जालंधर, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की चेयरपर्सन की जॉइनिंग के दौरान डिप्टी मेयर ने व्यक्ति को पकड़ा, कहा-चोर... पृथ्वी पर लौटीं सुनीता विलियम्स को अभी करना होगा कई चुनौतियों का सामना, पंजाब में हिमाचल की सरकारी बस में हमलावरों ने की तोड़फोड़, बस सेवाएं बंद करने को लेकर यूनियन प्रधान ने... सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी रिजल्ट में मारी बाजी,
Translate

पंजाब : स्कूल नजदीक दिनदहाड़े अज्ञात हमलावरों ने की अंधाधुंध फायरिंग, मची अफरा-तफरी,

big-breaking-news-firing-happened-broad-daylight-near-school-children-got-frightened-batala-punjab

.

.

PTB Big न्यूज़ बटाला : पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां के अधीन पड़ते बटाला के राधा कृष्णा कॉलोनी के स्कूल के नजदीक दिन-दिहाड़े फायरिंग हुई, जिसके बाद बच्चाें में ऑफर-तफरी मच गई। इस फायरिंग में एक नौजवान जख्मी हाे गया हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बटाला के पॉश इलाके राधा कृष्णा कॉलोनी में दिनदहाड़े दो युवकों ने फायरिंग की हैं। एक घंटे की मशक्कत के बाद गोली चलाने वाले आरोपी और घटना के दौरान इस्तेमाल की गई पिस्तौल बरामद कर लिया गया हैं। 

.

.

इस घटना संबंधी स्थानीय एसपी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दमन गुराया नाम के युवक को गोली लगी हैं, जिसे बटाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे बाद में अमृतसर रेफर कर दिया गया है। उधर, गोली चलाने वाले को गिरफ्तार करने वाले हेड कांस्टेबल राजकुमार ने बताया कि वह रोजाना की तरह अपनी ड्यूटी पर पहुंचे थे, जब गोली की आवाज सुनाई दी तो उन्होंने देखा कि एक युवक पीठ के बल लेटा हुआ है

.

big-breaking-news-firing-happened-broad-daylight-near-school-children-got-frightened-batala-punjab

.

राजकुमार पिस्तौल लहरा रहा है और भाग रहा है। राजकुमार ने कहा कि उसने तुरंत उसका पीछा करना शुरू कर दिया, इसलिए उसने उस पर चिल्लाया और कहा कि अगर तुम अब नहीं रुके, तो मैं तुम्हें गोली मार दूंगा, लेकिन फिर भी जब वह नहीं रुका, तो राजकुमार ने उसका पीछा किया। वह काफी दूर तक भागा, जहां उसने आरोपी को पकड़ लिया और उसके पास से एक पिस्तौल भी बरामद हुई। पुलिस मौके पर पहुंच गई हैं और आगे की जांच कर रही हैं।

.

.

Latest News