PTB Crime न्यूज़ जालंधर : जालंधर जिले में चोरी और लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं / ऐसे में आज एक बार फिर से सुबह के समय बेखौफ लुटेरों लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया और भागने में कामयाब हो गए /
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बस्ती शेख इलाके में आज उस समय सनसनी फैल गई जब एक बुजुर्ग महिला की बालियां झपट कर लुटेरे भागने में कामयाब हो गये / बताया जा रहा है कि फरार हो रहे लुटेरों से उक्त बुजुर्ग महिला भीड़ गई, लेकिन वह भागने में कामयाब हो गया /
बताया जा रहा है कि लोगों ने भी इस दौरान लुटेरों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वह भाग खड़े हुए / वहीं घटना की सुचना मिलते ही स्थानीय पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची व आगे की जाँच में जुट गई है / वहीं पुलिस ने इलाके में लगे CCTV कैमरों को भी चेक किया है जिनमें आरोपी लुटेरे कैद हो गए हैं / फ़िलहाल सोचने वाली बात तो यह है कि आप पार्टी के सत्ता में आने के बावजूद जिले में चोरी, लूट, जैसी वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं /