Bilaspur case of cow injured due to explosive Himachal Pardesh
मामले ने पकड़ा तूल तो खुद सबूत जुटाने मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी,
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big न्यूज़ बिलासपुर / झंडूता : बीते कुछ दिनों पहले केरल में जिस तरह से गर्भवती हथनी लोगों की क्रूरता का शिकार होकर मर गई, जिसके बाद जानवरों के साथ किये जा रहे अभद्र व्यवहार को लेकर देश के लोग एक जुट हुए और मृतक गर्भवती हथनी को इंसाफ देने के लिए राज्य सरकार ने कोशिश शुरू कर दी और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया /
.अब ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के झंडूता में विस्फोटक सामग्री से एक पालतू गाय के घायल हो जाने का मामला सामने आया है जिसके बाद घायल गाय के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है / यह घटना 25 मई की बताई जा रही है /
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले के तूल पकड़ने के बाद इस मामले के ज्यादा बढ़ने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने छानबीन शुरू कर दी है / इस मामले का वीडियो गत दिन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया तथा आज बिलासपुर के डीएसपी संजय शर्मा ने पुलिस टीम व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ घटना स्थल का दौरा किया और घटना सम्बन्धी जाँच शुरू की /
इस दौरान पुलिस अधिकारीयों द्वारा मौके से जुटाए गए सबूतों को फोरैंसिक लैब भेजा जा रहा है, ताकि इस मामले में शामिल अपराधियों तक पहुंचा जा सके / जानकारी के अनुसार इस मामले की रिपोर्ट थाना झंडूता में गत 26 मई को दर्ज हुई है / यह शिकायत ग्राम पंचायत डाहड के उपप्रधान चंद्रशेखर ने दर्ज करवाई थी / पुलिस को दी गई शिकायत में उपप्रधान चंद्रशेखर ने कहा है कि 25 मई रात को करीब सवा 8 बजे उसे डाहड निवासी गुरदयाल का फोन आया कि उसने अपनी गाय को चरने के लिए घर के समीप छोड़ रखा था तथा घर से करीब 20 मीटर की दूरी पर एक धमाका हुआ / धमाके की आवाज सुनकर जब वह मौके पर पहुंचा तो उसकी गाय का जबड़ा काफी जख्मी था /
.वहीं गांव के उपप्रधान के मुताबिक इसकी सूचना उसने ग्राम पंचायत की प्रधान इंद्रा चंदेल को दी तथा थाना झंडूता को भी फोन किया / गाय के मालिक ने इस मामले को लेकर अपने पड़ोसी पर शक जाहिर किया है / वहीं संभावना जताई जा रही है कि यह घटना जंगली जानवरों को मारने के लिए जमीन पर छिपाकर रखे गए विस्फोटक से हुई है, हालांकि इसका खुलासा पुलिस की जांच के बाद ही होगा /
.जानकारी के अनुसार गाय अब ठीक है तथा उसने एक बछड़े को जन्म दिया है / डीएसपी ने घायल गाय का भी निरीक्षण किया है / वहीं डीएसपी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है तथा मौके से कुछ सबूतों को जुटाया गया है, जिन्हें जांच के लिए फोरैंसिक लैब भेजा जा रहा है / उन्होंने बताया कि यदि किसी ने शरारत की है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा / उन्होंने बताया कि थाना झंडूता में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है /
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें अपडेट न्यूज़ मिल सकें /
Bilaspur case of cow injured due to explosive Himachal Pardesh