PTB Big Political न्यूज़ ऊना : ऊना विधानसभा क्षेत्र के विधायक व प्रदेश भाजपा पूर्व अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की गाड़ी आज सुबह हादसे का शिकार हो गई। सतपाल सत्ती हमीरपुर जा रहे थे, इसी दौरान लठियानी में उनकी गाड़ी सड़क पर पलट गई। हादसे में सतपाल सत्ती उनका पीएसओ संदीप और गाड़ी का चालक पूर्ण रूप से स्वस्थ है। वहीं विधायक को मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, उपमंडल बंगाणा के लाठियानी के समीप अचानक ही विधायक की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के बीचों-बीच पलट गई। हादसे में कार में बैठे किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है। वहीं दुर्घटना में गाड़ी को काफी नुक्सान पहुंचा है। उधर, पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर हादसे के कारणों की जाँच शुरू कर दी है।