PTB Crime न्यूज़ कैलिफोर्निया : कैलिफोर्निया के बुएना पार्क में रहने वाले एक शख्स की नजर गली के कूड़ेदान में पड़े एक 3 फुट के सूटकेस पर पड़ी। काले रंग का नया सूटकेस इस तरह कूड़े में पड़े होने से उस शख्स ने तुरंत नजदीक स्थित अपार्टमेंट में इत्तिला दी। अपार्टमेंट के मालिक ने जैसे ही सूटकेस खोला तो मंजर दिल दहला देने वाला था। एक न्यूड लड़की की बिना कपड़ों वाली लाश तोड़-मरोड़कर सूटकेस में रखी गई थी।
. .महज 3 फुट के सूटकेस में लड़की को मशक्कत से ठूंसा गया था। उंगलियों के नाखून निकाल लिए गए थे और मुंह के दांत भी तोड़ दिए गए थे। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत 911 पर पुलिस को कॉल कर घटना की जानकारी दी। दांत और नाखून निकाले जाने से लाश की पहचान करना मुश्किल था, क्योंकि उसके मेडिकल रिकॉर्ड का पता नहीं चल पा रहा था।
.वहीं लड़की का चेहरा इतना बुरी तरह जख्मी था कि देखने लायक नहीं था। लड़की की पहचान नहीं हो पा रही थी। इसी बीच पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई। रिपोर्ट के अनुसार, लड़की को बेरहमी से पीटा गया था, शरीर की कई हड्डियां टूट चुकी थीं और चेहरे पर सूजन थी। उसकी मौत लाश मिलने के महज चंद घंटे पहले ही हुई थी। पोस्टमॉर्टम से ही पता चला कि लड़की ने ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाया था।
. .ब्रेस्ट इम्प्लांट के सीरियल नंबर से आखिरकार लाश की पहचान हो गई। साल 1981 में कैलिफोर्निया में जन्मीं जास्मिन फिऑर महज 8 साल की थीं, जब उनके पेरेंट्स का तलाक हुआ। मां ने अकेले उनकी परवरिश की थी। यही वजह रही कि वो कम उम्र से ही ग्रॉसरी स्टोर में काम करने लगीं। देखने में बेहद खूबसूरत जास्मिन की दिलचस्पी हमेशा से ग्लैमर वर्ल्ड में थी, जिसके चलते वो मॉडलिंग भी किया करती थीं।
.