स्कूल के 36 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक तथा 57 छात्रों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए,
PTB News “शिक्षा” : कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल दसूहा ने साबित कर दिया है कि सही मार्गदर्शन और समर्पण से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। कैंब्रिज इंटरनैशनल स्कूल दसूहा के विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम 36 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक तथा 57 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी कैंब्रिज इंटरनैशनल स्कूल दसूहा ने 12वीं के परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन कर स्कूल व अध्यापकों को खुशी का मौका दिया है। नमिश महाजन ने नॉन–मेडिकल विषय में 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।आरूषि अग्रवाल ने कॉमर्स में 97.4प्रतिशत अंक प्राप्त किए।सोहम हांडा ने मेडिकल में 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।एशमीत कौर ने हयूमैनिटीस में 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
.
नॉन–मेडिकल विषय में नमिश महाजन 98.2 प्रतिशत. अमृतपाल सिंह 97.6 प्रतिशत ,रोज़दीप सैनी 96.8 प्रतिशत, चर्चित गोयल 95.8 प्रतिशत, ओमांश 95.4 प्रतिशत, हर्षवीर सिंह जसपाल 94.8प्रतिशत, विनायक गुप्ता 92.4 प्रतिशत, सतिंदरपाल सिंह तथा अनमोल सिंह 92 प्रतिश, हरप्रीत कौर 91 प्रतिशत, दक्ष कंवर 89.8 प्रतिशत, इशिका डडवाल तथा रोबिनप्रीत सिंह 87.8 प्रतिशत, हरमनजोत सिंह तथा इशांत मेहरा 87. प्रतिशत, निकिता तथा जसकरन संधु ने 86.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।मेडिकल विषय में सोहम होंडा 95.8 प्रतिशत ,अश्मा कौर 92.4 प्रतिशत, लक्षिता 91.6 प्रतिशत. काम्या हीर 91 प्रतिशत, एंजल अगनिश 90.6 प्रतिशत, सिमरप्रीत कौर 90.4 प्रतिशत, मन्नत मन्हास 89.8 प्रतिशत, जपनीत कौर ने 89.4 प्रतिशत गुरसरजित 87.6 प्रतिशत नैंसी 87 प्रतिशत तथा जसप्रीत ढिल्लो ने 85.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
.कॉमर्स विषय में आरूषि अग्रवाल ने 97.4 प्रतिशत, रिया जैन 96.8 प्रतिशत, अरमिंदरप्रीत कौर 96.6 प्रतिशत , रिद्धिमन महाजन 95.8 प्रतिशत, रिशिता 95.2 प्रतिशत, वंशिका 94.8 प्रतिशत ,समृद्धि सैनी 94 प्रतिशत, दिव्यांशु 93.6 प्रतिशत, आदित्य भारगव तथा हेमप्रीत सिंह संधु 93.4 प्रतिशत , रमनजीत कौर 92 प्रतिशत , रितिका मेहरा 91.2 प्रतिशत. हरलीन कौर सैनी 91 प्रतिशत, आशिमा 90.8 प्रतिशत, जसमीत कौर 90.4 प्रतिशत अवनी मैनी 90 प्रतिशत, विनप्रीत कौर 89.8 प्रतिशत नित्यम महाजन 89.4 प्रतिशत, गुरलीन कौर, पलवप्रीत कौर तथा हिमांशु 89 प्रतिशत, चिराग सलारिया 88.4 कृष ने 87.2 प्रतिशत जसलीन कौर 86 प्रतिशत , अभिनव अरोड़ा 85.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
.हयूमैनिटीस विषय में एशमीत कौर ने 94.8 प्रतिशत ,साक्षी चौधरी 93.2 प्रतिशत, सिमरनजीत कौर 92 प्रतिशत तथा जाहनवी ने 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। सी.बी.एस.ई की 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित होते ही सभी के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई। पूरे वर्ष छात्रों और शिक्षकों की अथक मेहनत रंग लाई है। छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन शिक्षकों के अथक परिश्रम का परिणाम है।
.विद्यार्थियों के अभिभावकों ने सभी अध्यापकों और स्कूल के प्रधानाचार्य श्री ओ।पी गुप्ता का धन्यवाद किया तथा कहा कि आज हमारे विद्यार्थी उनकी कड़ी मेहनत और लगन के परिणामस्वरूप इतने अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य श्री ओ.पी. गुप्ता ने छात्रों को इस उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी और धन्यवाद दिया। उन्होंने बच्चों को भविष्य में भी इसी तरह कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।
.इस अवसर पर वासल ऐजूकेशन के प्रधान श्री के.के.वासल, स्कूल के चेयरमैन श्री संजीव कुमार वासल, वाईस प्रेज़ीडेंट श्रीमती ईना वासल, सी ई ओ श्री राघव वासल तथा डायरेक्टर श्रीमती अदिति वासल ने प्रसन्नता व्यक्त की और छात्रों और अभिभावकों को बधाई दी और कहा कि स्कूल अपनी निरंतर अगे बढ़ने की सोच और अच्छे सामूहिक कार्यों के साथ विकास के लिए प्रयासरत है। इसी मेहनत व लगन के परिणामस्वरूप यह मुकाम हासिल हुआ है और कैंब्रिज इंटरनैशनल स्कूल दसूहा समय–समय पर ऐसी उपलब्धियाँ हासिल करता रहेगा ताकि स्कूल हमेशा नई ऊंचाइयों को छूता रहे और क्षेत्र का नाम रोशन करता रहे।
.