PTB News

Latest news
इनोसेंट हार्ट्स में बड़ी धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी व मकर संक्रांति पर्व जालंधर, नवनियुक्त मेयर विनीत धीर ने पदभार ग्रहण करते ही, शहर के विकसित व करप्शन को लेकर बनाई रणनीति, सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा मनाई गई "बेटियों की लोहड़ी" केएमवी का गांधीयन स्टडीज़ सेंटर अपनी स्थापना से कर रहा महिलाओं को सशक्त, स्किल कोर्स के साथ करियर बनाने का लक्ष्य : हंसराज महिला महाविद्यालय रेप केस में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम को मिली बेल, लेकिन जेल से निकलने के लिए लेनी होगी एक ओर जम... जालंधर देहाती पुलिस ने फिल्लौर में हुए कत्ल कांड को 24 घंटों में सुलझाया, दो को किया गिरफ़्तार, पंजाब, कौमी इंसाफ मोर्चा व पुलिस के बीच हुई झड़प, हुआ लाठीचार्ज, इंस्पेक्टर का फटा सिर, माहौल हुआ तन... दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान, 8 को आएंगे नतीजे, जालंधर की इस Immigration कंपनी ने कर दिया बड़ा कांड, थाने के बाहर हुआ जमकर हंगामा,
Translate

ज्वालाजी से नादौन की तरफ जा रही Car बनी आग का गोला,

car-fire-jwala-ji-nadaun-road-hamirpur-major-accident-near-beas-bridge-in-nadaun-car-caught-fire

.

PTB Sad न्यूज़ ज्वालामुखी (रिपोर्ट) सौरव शर्मा : हिमाचल प्रदेश के अधीन पड़ते हमीरपुर जिले के नादौन ब्यास ब्रिज से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां से ज्वालामुखी की तरफ पड़ते मझीण चौक के नजदीक उस समय एक बड़ा हादसा हो गया। जब एक i20 कार जोकि ज्वालाजी की ओर से आ रही थी और ब्यास पुल के नजदीक सड़क के किनारे बने एक पैरापिट से टकराने के बाद उसे गाड़ी में भीषण आग लग गई।

.

.

गनीमत यह रही कार कि में सवार तीनों ही लोग आग लगते ही कार के शीशे तोड़कर बाहर निकल गए और देखते ही देखते कार आग की लपटों में समा गई। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा देर रात करीब 1:00 बजे हुआ बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार घटनास्थल के समीप बने एक होटल के कर्मचारी आवाज सुनकर बाहर आ गए जब तक कार में सवार लोग तीनों ही लोग बाहर निकल चुके थे और कार को आग लग चुकी थी।

.

.

.

वहीं होटल के कर्मचारियों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन पर इस घटन की सुचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया परंतु जब तक कार जलकर राख हो चुकी थी। क्रेन की मदद से कार को सड़क के एक किनारे पर धकेला गया, ताकि रोड में जाम ना लग सके । गाड़ी में सवार तीनों ही लोगों को हल्की चोटें आई है, जिनका उपचार नादौन अस्पताल में चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी घटनास्थल का जायजा लिया और घायलों के बयान कलमबद्ध किए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

.

.

Latest News