PTB News

Latest news
निगम चुनाव 2024, जालंधर BJP ने जारी की 79 उम्मीदवारों की लिस्ट, 6 वार्डों में अभी फैसला बाकी, एच.एम.वी. ने पीएससीएसटी के तत्त्वावधान में एम्पावरिंग एजुकेटर्स : नेचर कैंपस वर्कशाप का आयोजन किया, PCM SD कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 'परिवार प्रबोधन' पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन, केएमवी ने मानवाधिकार दिवस मनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का किया आयोजन, सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज ने अपनी वार्षिक खेल प्रतियोगिता 2024 का किया आयोजन, बाबा महाकाल के भस्म आरती में शामिल हुए पंजाब के प्रसिद्ध सिंगर Diljit Dosanjh, हिमाचल प्रदेश में हुआ बड़ा बस हादसा, ड्राइवर की हुई मौत, 20 से ज्यादा लोग गंभीर घायल, बड़ी ख़बर, गवर्नर के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराईं, ACP सहित 3 लोग हुए गंभीर घायल, जालंधर निकाय चुनाव से पहले रा-रा v/s RB ने बढ़ाई west से लेकर Central के नेताओं की धड़कने, फगवाड़ा, गोशाला में हुई 22 गोवंश की माैत से मचा हड़कंप, हिंदू संगठनों ने शहर कराया बंद, CCTV फुटेज भ...
Translate

फिल्म पुष्पा-2 के अभिनेता अल्लू अर्जुन के खिलाफ दर्ज हुआ गैर-इरादतन हत्या का केस, जाने पूरा मामला,

case-of-culpable-homicide-registered-against-pushpa-2-actor-allu-arjun-screening-of-film-in-hyderabad

.

.

PTB न्यूज़ “मनोरंजन” / हैदराबाद : हैदराबाद में फिल्म पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ के चलते एक महिला की मौत के मामले में पुलिस ने एक्टर अल्लू अर्जुन, थिएटर और सिक्योरिटी एजेंसी पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। दरअसल, अल्लू अर्जुन बुधवार रात बिना बताए संध्या थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए आए थे। थिएटर के बाहर इकट्ठा हुए फैंस अल्लू अर्जुन से मिलने के लिए उतावले हो गए।

.

.

बड़ी संख्या में फैंस ने उनके साथ थिएटर में दाखिल होने की कोशिश की। इसके चलते थिएटर में भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। भीड़ को कंट्रोल में लाने के लिए पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया। भीड़ कम होने के बाद सांस घुटने से बेहोश हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में डॉक्टर ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि 3 लोगों का इलाज चल रहा है।

.

case-of-culpable-homicide-registered-against-pushpa-2-actor-allu-arjun-screening-of-film-in-hyderabad
फिल्म पुष्पा-2 के अभिनेता अल्लू अर्जुन के खिलाफ दर्ज हुआ गैर-इरादतन हत्या का केस, जाने पूरा मामला,

.

मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 105 (गैर-इरादतन हत्या) और 118(1) (जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी टीम और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ चिक्काडपल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, विक्टिम की पहचान 35 साल की रेवथी के तौर पर हुई है। वह अपने 13 साल के बेटे श्रीतेज के साथ फिल्म देखने पहुंची थी। भगदड़ में बेटा भी घायल हुआ।

.

.

उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां उसे 48 घंटे के लिए निगरानी में रखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्क्रीनिंग के दौरान अल्लू अर्जुन समय पर नहीं पहुंचे थे। इस वजह से फैंस की भीड़ बढ़ती चली गई। अल्लू कार्यक्रम के आखिर में जब संध्या थिएटर पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए फैंस बेकाबू हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौके पर तैनात सिक्योरिटी और पुलिस जवानों की संख्या भी उतनी नहीं थी, जितनी सिचुएशन को संभालने के लिए जरूरी थी।

.

Latest News