.
.
cci may take action on 11 condom companies for cartelisation dat
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Breaking न्यूज़ नई दिल्ली : देश की 11 शीर्ष कंडोम कंपनियां प्रतिस्पर्धा आयोग की जांच के घेरे में आ गई हैं / भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने अपनी जांच में यह पाया है कि इन कंपनियों ने गोलबंदी कर 2010 से 2014 के बीच कंडोम आपूर्ति के लिए सरकार से ठेका हासिल किया और जरूरत से ज्यादा कीमत वसूली / इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, यह बोली में हेराफेरी करने का मामला है / मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीसीआई की महानिदेशक स्तर की रिपोर्ट में कहा गया है कि इन कंपनियों के डायरेक्टर, सीईओ और ऑपरेशनल हेड आपस में संवाद कर कीमत पहले से तय कर लिया था /
.
.
सीसीआई की जांच रिपोर्ट का निष्कर्ष यह है कि इन 11 कंपनियों ने मिलकर कंडोम खरीदने के सरकारी टेंडर में गैर प्रतिस्पर्धी बोली लगाई / इन कंपनियों ने मिलकर गोलबंदी कर कंडोम आपूर्ति के लिए ज्यादा कीमत वसूली और ज्यादातर सबसे कम रकम की बोली में प्रति बॉक्स 50 पैसे का भी अंतर नहीं था / ऐसी स्थिति में होता यह है कि सबसे कम बोली वाले बिडर के करीब बोली लगाने वाले अन्य सप्लायर को भी आपूर्ति का ठेका दे दिया जाता है /
.
जिन कंपनियों के खिलाफ जांच हुई है उनमें एचएलएल लाइफकेयर (हिंदुस्तान लैटेक्स), टीटीके प्रोटेक्टिव डिवाइसेज, सुरेटेक्स प्रॉफीलैक्टिक्स इंडिया लिमिटेड, अनोंदिता हेल्थकेयर, क्यूपिड लिमिटेड, मर्केटर हेल्थकेयर लिमिटेड, कॉन्वेक्स लैटैक्स प्राइवेट लिमिटेड, जेके एंसेल लिमिटेड, यूनिवर्सल प्रॉफीलैक्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड, इंडस मेडिकेयर लिमिटेड और हैविया फाइन प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड लिमिटेड शामिल हैं /
.
एचएलएल लाइफकेयर सार्वजनिक कंपनी है और मूड्स ब्रांड नाम से कंडोम बनाती है / टीटीके प्रोटेक्टिव डिवाइसेज स्कोर ब्रांड नाम और जेके एंसेल कामसूत्र ब्रांड नाम से कंडोम बनाती है / भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (competition Commission of India) देश की ऐसी रेगुलेटरी संस्था है, जिसका उद्देश्य स्वच्छ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है ताकि बाजार में उपभोक्ताओं के हित की रक्षा की जा सके /
.
दोषी पाए जाने पर कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है / साल 2011 में ऐसे ही एक बहुचर्चित मामले में सीसीआई ने 11 सीमेंट कंपनियों को गोलबंदी कर कीमत का निर्धारण करने का दोषी ठहराते हुए 6000 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया था / हाल में प्रतिस्पर्धा आयोग ने इंदौर केमिस्ट एसोसिएशन, मध्य प्रदेश केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसो., हिमालया ड्रग कंपनी और इंटास फार्मास्युटिक लिमिटेड पर करीब 74 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था /
.
.
WhatsApp और telegram पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 और telegram नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
cci may take action on 11 condom companies for cartelisation dat