.
.
celebrating Teej in S.D. College for women Jalandhar
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB News शिक्षा : प्रेमचंद मारकंडा एस. डी. कॉलेज, जालंधर में सावन के पवन मॉस में पंजाबी विभाग द्वारा हरियाली तीज का त्यौहार मनाया गया / जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया / इस समारोह की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ.किरण अरोड़ा ने की / पंजाबी विभागाध्यक्ष श्रीमती सुरिंदर नरूला ने प्राचार्य जी का अभिनन्दन करते हुए तीज के त्यौहार के महत्व बताया /
.
.
छात्राओं ने पंजाबी लोकगीतों से समां बांध दिया रंग बिरंगे परिधानों से सजी छात्राओं में से मॉडलिंग के द्वारा तीयां दी रानी, कद सरु व गुप्त नागणी पुरस्कारों द्वारा उनको पुरुस्कृत किया गया / इस अवसर पर कॉस्मेटोलॉजी विभाग द्वारा मेहँदी का स्टाल लगाया गया /
.
.
प्राचार्य डॉ. किरण अरोड़ा ने पंजाबी विभाग द्वारा आयोजित इस समारोह के माध्यम से अपनी विरासत की संभाल के प्रयासों की सराहना की / प्राचार्य जी ने मॉडलिंग में चुनी गई छात्राओं को पुरस्कार दिए / तीयां दी रानी – कुमारी वैशाली, गुत्त नागनी- कुमारी शिवानी, कद सारूं – कुमारी मनमीत कौर /
.
.
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
celebrating Teej in S.D. College for women Jalandhar