.
.
Celebration of Teej with joyous celebration in St. Soldier’s Khambra
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB News शिक्षा : तीज का पर्व हर्षोउल्लास के साथ सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल खाम्ब्रा ब्रांच में मनाया गया / वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे जिनका स्वागत प्रिंसिपल श्रीमती रुपिंदर कौर और स्टाफ द्वारा फुलकारी उढ़ा और तीज के गीत गाकर किया गया /
.
.
इस अवसर पर छात्रों ने तीज के पर्व की खुशी में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें सोलो डांस, ग्रुप डांस, पंजाबी मॉडलिंग मुख्य आकर्षण रहे / छात्रों ने अपने पहरावे, डांस से पंजाब की झलक पेश की / कृतिका को मिस तीज, मुस्कान और प्रतिभा को पंजाबन मुटियार का ख़िताब मिला वही पंजाबी गबरू का ख़िताब अमित और ओंकार को मिला /
.
.
सोलो डांस में द्रिष्टि, वंशिका, ख़ुशी ने पहला, अक्षरा, उर्वशी, सुरभि ने दूसरा और यशिका, सुरप्रीत और गुरलीन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया / सभी को श्रीमती चोपड़ा द्वारा सन्मानित किया गया / मुटियारों ने श्रीमती चोपड़ा के साथ मिल कर सावन के झूलों का आनंद उठाया और बोलियां गाते हुए इस पर्व को मनाया /
.
.
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
Celebration of Teej with joyous celebration in St. Soldier’s Khambra