PTB News

Latest news
दिल्ली 5 नेता बनेंगे कैबिनेट मंत्री, आतिशी के साथ लेंगे शपथ, मंत्रिमंडल में एक नए चेहरे की भी होगी ए... DGP Gaurav Yadav ने घरेलू हिंसा की पीड़ितों के समर्थन के लिए ‘Saanjh Rahat Project’ को किया लॉन्च, PCM SD कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में उन्नत भारत अभियान अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन, आई.वी.वर्ल्ड स्कूल में 'रेडियंट राॅब्स प्रतियोगिता' का आयोजन, पंजाब : IELTS सेंटर के बाहर चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, दहशत का बना माहौल, देश का ऐसा IAS अधिकारी जो घूस के बदले लेता था महंगी कारें, करता था अय्याशी, महिला पर लुटाता था लाखों... पंजाब सरकार के मिशन निवेश को मिली बड़ी सफलता, इस जिले में बनेंगे BMW के स्पेयर पार्ट्स, युवाओं को मिल... अमृतसर से बैंकाक के बीच यह एयरलाइंस शुरू करने जा रही है डायरेक्ट फ्लाइट Punjab Police में तैनात DSP की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी, भ्रष्टाचार के आरोप में है फरार... Share Market में आज निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले, इस सेक्टर में देखने को मिली सबसे बड़ी तेजी,
Translate

बड़ा फ्रॉड: इमिग्रेशन कंपनी के संचालक द्वारा, अपने ही कर्मचारियों के नाम पर खोली कई कंपनियां, फिर लगा दिए कई जाली वीजा, मारी लाखों की ठगी,

chandigarh-delhi-crime-branch-raid-sector-34-chandigarh-to-abroad-company-immigration-officer-fir-registered-owner-tarun-kumar

PTB Crime न्यूज़ चंडीगढ़ : पंजाब में लगातार Travel एजेंटों द्वारा ठगी करने का सिलसिला दस्तूर जारी है। ऐसे में चंडीगढ़ स्थित एक Immigration Company यानि Chandigarh to Abroad Company जोकि SCO 230 – 231, 4th Floor, Sector 34A, Chandigarh, India, 160022 में स्थित है पर क्राइम ब्रांच दिल्ली की टीम ने अचानक रेड कर Immigration Company चलाने वाले Tarun kumar नाम के व्यक्ति को पकड़ा है। सेक्टर-34 पुलिस में इस मामले में DDR भी दर्ज की गई है।

.

.

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम तरुण कुमार बताया जा रहा है, जो पिछले करीब 8 साल से चंडीगढ़ में रह कर कई immigration companies चला रहा था। मिली जानकारी Tarun Kumar इससे पहले वह Mohali Phase-9 में यह काम करता था। सूत्रों के अनुसार इस मामले में दिल्ली पुलिस को कई शिकायतें मिली ​थीं। क्राइम ब्रांच दिल्ली की टीम ने बीते दिनों आरोपी Tarun Kumar के sector 34 में स्थित Chandigarh to Abroad Company Immigration officer में Raid मारी। इस दौरान Chandigarh to Abroad Company से करीब पुलिस को 65 पासपोर्ट बरामद हुए। इस दौरान कई जाली पासपोर्ट भी आरोपी Tarun Kumar के ऑफिस से मिले हैं। 15 पासपोर्ट पर जाली वीजा भी इस दौरान लगे मिले हैं।

.

chandigarh-delhi-crime-branch-raid-sector-34-chandigarh-to-abroad-company-immigration-officer-fir-registered-owner-tarun-kumar

.

वहीं सूत्रों के अनुसार आरोपी Tarun Kumar ने अपने स्टाफ में करीब 20 कर्मचारी रखे हुए हैं। ये पिछले कई साल से उसके साथ जुड़े हुए हैं। कई कर्मचारियों के नाम पर कंपनी खोली गई। इसके एवज में उसे कुछ लाख रुपए दिए जाते थे। इसका मास्टरमाइंड Tarun Kumar खुद था। कुराली के रहने वाले Tarun Kumar की अब क्राइम ब्रांच दिल्ली की टीम प्रॉपर्टी की जांच भी करेगी। क्योंकि सेक्टर-82 जेएलपीएल एयरपोर्ट रोड पर Tarun Kumar के कई शोरूम बताए गए हैं। अब ये शोरूम किसके नाम पर हैं और कब खरीदे गए, उसको लेकर क्राइम ब्रांच की ​टीम जांच करेगी।

.

Tarun Kumar की immigration companies लोगों को विश्वास दिलवाने के लिए उनके मेडिकल टेस्ट तक करवा देती थी। आरोपी संचालक की कई लैब संचालकों से सांठगांठ थी। जिन लोगों ने विदेश जाने के लिए लाखों रुपए दिए आरोपी उन्हें इन लैब में टेस्ट करवाने भेज देते थे। पीड़ित सोचता था कि उसका प्रोसेस शुरू हो गया है। इस टेस्ट के लिए भी आरोपी हजारों रुपए वसूलते थे। क्राइम ब्रांच आरोपी Tarun Kumar के माध्यम से अब इन लैब संचालकों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

.

Tarun Kumar ने इन कंपनियों को चला रहा था जिनमें:—

एक्सपर्ट वीजा कंसल्टेंट
फास्ट वीजा कंसल्टेंट
चंडीगढ़ टू एब्रॉड
विश्वास कंसल्टेंट
विरला जी कंसल्टेंट
सिडनी कंसल्टेंट

.

वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारीयों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने सेक्टर-34 के एक इमिग्रेशन ऑफिस में रेड की है। एक संचालक को गिरफ्तार कर साथ ले गए हैं। कितने की ठगी है और कितनी शिकायतें हैं, इसकी जांच चल रही है। आपको यह भी बता दें कि आने वाले समय में पुलिस इन सभी कंपनियों की गहराई से जाँच करेगी ताकि Tarun Kumar ने अब तक कितने लोगों के साथ धोखा किया था इसका पता लगाया जा सके।

Latest News

Latest News