PTB News

Latest news
बड़ी ख़बर, औरंगजेब विवाद के बाद देश के इस शहर में भड़की हिंसा, पंजाब के थानों में अब दो साल का होगा मुंशी का कार्यकाल, SSP व SHO के परफामेंस की होगी Study, DGP पंज... King of Robotic Knee Replacement के माहिर डॉ. हरप्रीत सिंह को किया गया Germany में आमंत्रित, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप इंस्टीट्यूट्स 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ फिर से चमका इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट के छात्रों ने एपी रिफाइनरी प्राइवेट ल... एच.एम.वी. चिकित्सीय गठबंधन पर वर्कशाप का आयोजन, सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों का रहा 100% परिणाम, PCM SD कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में सतत ऊर्जा के लिए बायोगैस उत्पादन पर कार्यशाला का किया गया आयोजन, PCM SD कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने अभिभावक-शिक्षक बैठक का किया आयोजन, पुलिस में योग्यता परीक्षा से होगी थानों में SHO की नियुक्ति, आखिर क्यों लागू किया गया नियम,
Translate

मुख्यमंत्री द्वारा जर्मन निवेशकों को पंजाब में निवेश के लिए न्योता,

CM Punjab Bhagwant Mann Rolls Red Carpet Welcome to German Investors in the State Punjab

राज्य को औद्योगिक विकास की नई बुलंदियों पर पहुँचाने के लिए जर्मन कंपनियाँ से माँगा सहयोग,

PTB Big Political न्यूज़ चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब को बहुत सारे अवसर प्रदान करने वाली धरती के रूप में पेश करते हुए राज्य में निवेश के लिए जर्मन निवेशकों को न्योता दिया। मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर गुरूवार सुबह मुलाकात के लिए पहुँचे जर्मन सफ़ारतखाने के मिनिस्टर इक्नॉमिक एंड ग्लोबल अफेयजऱ् डॉ. स्टीफन कोच और हैड एनर्जी इंडिया डॉ. विनफ्राईड डैम को भगवंत मान ने कहा कि इंजीनियरिंग, ऊर्जा और बायोमास और अन्य क्षेत्रों में जर्मनों की महारत की दुनिया कायल है।

उन्होंने कहा कि पंजाब अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ इन क्षेत्रों में निवेश के लिए जर्मनों के साथ सहयोग करने के लिए तैयार है। भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार औद्योगिक विकास में पंजाब को अग्रणी राज्य के तौर पर उभारने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पहले ही एक ऐसा ढांचा बना लिया है, जिसके अंतर्गत राज्य में उद्योग लगाने के लिए सिंगल विंडो के द्वारा सभी मंजूरियाँ मिलेंगी और इन मंजूरियों में तेज़ी लाने के लिए एक विशेष नोडल अफ़सर नियुक्त किया गया है।

उन्होंने कहा कि पंजाब में निवेश के इच्छुक निवेशक मंजूरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और मंजूरियाँ तेज़ी से दी जाएंगी। भगवंत मान ने कहा कि बढिय़ा मौसम के हालात और अमन के साथ-साथ पंजाब में भ्रष्टाचार को बिल्कुल भी बर्दाश्त ना करने की नीति अपनाई जा रही है, जिसका निवेशकों को बड़े स्तर पर फ़ायदा मिल सकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में ख़ास तौर पर जर्मन उद्योग स्थापित करने के लिए कलस्टर बनाने के लिए पंजाब तैयार है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पंजाब को विकास की नई बुलन्दियों पर पहुंचाएगी और इसके लिए मूलभूत दौर में निवेशकों को पूरा सहयोग दिया जाएगा। भगवंत मान ने कहा कि राज्य में जर्मनी के निवेशकों के कई प्रोजैक्ट पहले ही विचाराधीन हैं।

इस दौरान मुख्यमंत्री के सहयोग और तालमेल के भरोसे के बाद में कोच और डैम ने कहा कि पंजाब में औद्योगिक विकास की बड़ी संभावनाएं हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए. वेणु प्रसाद, प्रमुख सचिव इन्वेस्टमैंट प्रोमोशन दिलीप कुमार, CEO इन्वैस्ट पंजाब के.के. यादव, मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव कुमार अमित और मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रमुख सचिव हिमांशु जैन उपस्थित थे।

Latest News