सत्य और अहिंसा को पाठ पढ़ाने वाले राष्ट्रपति महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर पंजाब महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव ने श्रद्धा के फूल किये भेंट,
PTB City न्यूज़ जालंधर : आज महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि के मौके पर पूरा देश बापू को याद कर रहा है / आपको बता दें कि 30 जनवरी को 1948 को नाथूराम गोडसे ने बापू को गोलियों से छलनी कर दिया था / महात्मा गांधी आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचार आज भी हमें आगे बढ़ने और कुछ अच्छा करने की प्रेरणा देते हैं /
यह बात पंजाब महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव मीनू बग्गा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर भावुक होते हुए उन्हें श्रद्धासुमन भेंट करते हुए कहे और श्रद्धांजलि अर्पित की / उन्होंने आगे कहा कि हमें शांति, अहिंसा, सादगी, साधनों की पवित्रता और विनम्रता के उनके आदर्शों का पालन करना चाहिए / आइए हम उनके सत्य और प्रेम के मार्ग पर चलने का संकल्प लें /
इस मौके पर पूर्व विधायक व जिला प्रधान राजिंदर बेरी, मोनू, रंजित कौर और अन्य सीनियर कांग्रेसी नेता सुखविंदर पाल मिंटू भी उपस्थ्ति थे / वहीं कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर बापू को याद किया / राहुल गांधी ने वीडियो के साथ महात्मा गांधी के एक कोट को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सत्य लोगों के समर्थन के बिना भी खड़ा रहता है, वह आत्मनिर्भर है /