.
delhi ncr aiims doctors revealed cause of sushma swaraj death
70 मिनट तक सुषमा स्वराज ने लड़ी मौत से जंग, बचा न पाए जान तो फूट-फूटकर रोए एम्स के डॉक्टर,
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB दुःखद समाचार : दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री व पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का देर रात दिल का दौरा पडने से निधन हो गया / घबराहट होने की शिकायत के बाद रात 9.26 बजे सुषमा को एम्स लाया गया / जहां डॉक्टरों की टीम के काफी प्रयासों के बाद भी जब उनकी जान नहीं बचाई जा सकी तो टीम में मौजूद दो जूनियर डॉक्टर के आंखों में आंसू आ गए /
.
वे खुद को कंट्रोल कर पाते मगर भावनाओं के आगे वे हार गए और बाहर निकलकर फूट फूटकर रोने लगे / दरअसल, सत्तर मिनट तक सीपीआर और हार्ट को पंप करने के अलावा शॉक भी देने के बाद सुषमा स्वराज की धड़कनें वापस नहीं लौटी तो उन्हें तत्काल जीवन रक्षक उपकरण (वेंटीलेटर) का सपोर्ट दिया / इसके बावजूद सुषमा के शरीर ने साथ छोड़ना शुरू कर दिया था / डॉक्टरों के आगे भी उस वक्त कुछ और करने को बचा नहीं /
.
दस बजकर 50 मिनट पर जब अंतिम सांस ली / इन डॉक्टरों ने अपनी पहचान जाहिर ना करने की अपील करते हुए उन्होंने अमर उजाला को सुषमा के उन अंतिम सत्तर मिनट का पूरा ब्यौरा दिया / डॉक्टरों की मानें तो सुषमा को रात नौ बजकर पैतीस मिनट पर एम्स लाया गया था लेकिन उससे पहले ही अलर्ट होने से बारह डॉक्टरों की टीम मौजूद थी / आनन फानन में उन्हें एंबुलेंस से बाहर लाकर सीधे इमरजेंसी ले जाया गया / यहां दो डॉक्टर सीपीआर के साथ मौजूद थे /
.
डॉक्टर चंद सेंकड में ही समझ गए कि सुषमा को कार्डिएक अरेस्ट हुआ है / करीब दस से पंद्रह मिनट तक सीपीआर से काम नहीं चला तो तुंरत उन्हें शॉक दिया / तीन बार शॉक के बाद भी सुषमा के शरीर ने कुछ रेस्पांड नहीं किया तो डॉक्टरों ने तीसरे विकल्प यानि हार्ट को पंप करने का फैसला लिया /
.
ह्दयरोग विभाग के डॉ वीके बहल और उनकी पूरी टीम पंप देने में जुट गई, जबकि दूसरी ओर डॉ प्रवीण अग्रवाल की टीम ने वेंटीलेटर को तैयार किया / पंप से भी काम नहीं चला तो सुषमा स्वराज को वेंटीलेटर दिया / मगर इस तब तक काफी देर हो चुकी थी और सुषमा की धड़कनों ने पूरी तरह से साथ छोड़ दिया था /
.
आपको बता दें कि पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की सीनियर नेता सुषमा स्वराज बीजेपी के शासन के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री भी रही थी / उन्हें दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ था / सुषमा स्वराज का जन्म 14 फरवरी 1952 को हुआ था / उन्होंने अंबाला में एसडी कॉलेज अम्बाला छावनी से बीए किया और पंजाब यूनिवर्सिटी से चंडीगढ़ से लॉ की पढ़ाई की थी / सुषमा स्वराज ने 1974 के छात्र आंदोलन में भी बढ़-चढकर हिस्सा लिया था /
.
निधन से करीब चार घंटे पहले ही सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर संसद में जम्म कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पारित होने को लेकर खुशी जताई थी और प्रधानमंत्री की तारीफ की थी / सुषमा ने अपने आखिरी ट्वीट में लिखा- प्रधान मंत्री जी – आपका हार्दिक अभिनन्दन. मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी / वहीं एक अन्य ट्वीट में उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी थी / उन्होंने लिखा- श्री अमित शाह जी को उत्कृष्ट भाषण के लिए बहुत बहुत बधाई /
.
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
delhi ncr aiims doctors revealed cause of sushma swaraj death