.
.
delhi smugglers arrested with 25 crore heroin Punjab Police Kapurthala
पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने उगले गई राज, व्यक्ति की बातें सुन पुलिस भी रह गई हैरान,
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Crime न्यूज़ कपूरथला : कपूरथला पुलिस ने नशा तस्करी के एक ऐसे बड़े नैटवर्क को बेनकाब किया है जोकि दिल्ली से साबुन की डिब्बीयों में हैरोईन लाकर पंजाब में सप्लाई करते थे / पुलिस ने इस मामले में एक युवक को भी गिरफ्तार किया है और उसके कब्जें से साबुन के डिब्बीयों में छुपा कर रखी गई पांच किलो हैरोइन जिसकी कीमत बाज़ार में 25 करोड़ बताई जा रही भी बरामद की है /
.
.
इस संबंधी डीजीपी पंजाब दिनकर गुप्ता ने आज़ एक प्रैस ब्यान जारी कर बताया है कि एसएसपी कपूरथला सतिंदर सिंह चाहल व एसपी मनप्रीत सिंह ढिल्लो की अध्यक्षता में कपूरथला पुलिस ने नशा तस्करी के इस बड़े रैकेट का भंडाफोड़ा है / पुलिस द्वारा इस मामले में पकड़े गए आरोपी की पहचान कपिल अरोड़ा पुत्र मनोहर लाल अरोड़ा निवासी महावीर नगर, विकासपुरी, थाना तिलक नगर नई दिल्ली के तौर पर हुई है /
.
कपिल इस सारे काले धंधे को अपने एक अन्य साथी दीपक कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी जे-17 हरी नगर नई दिल्ली के साथ मिल कर अंजाम देता था / उन्होंने बताया कि कपिल बस के माध्यम से दिल्ली से पंजाब आया था और उसने उक्त हैरोईन राजबीर सिंह पुत्र बलवंत सिंह, सुखजीवन सिंह पुत्र बलवंत सिंह, हंस राज पुत्र दारा सिंह, दिलबाग सिंह पुत्र बलविन्दर सिंह सभी निवासी गाँव लातियांवाल और लवप्रीत उर्फ लवली पुत्र गुरचरन सिंह निवासी सेचां को सप्लाई करना था /
.
यह सभी जि़ला कपूरथला, थाना सुलतानपुर लोधी के अधीन आते हैं / फ़िलहाल पुलिस का कहना है की इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है व पूछताछ कर इनके अन्य सदस्यों के बारे में पता लगाया जा रहा है /
.
.
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
delhi smugglers arrested with 25 crore heroin Punjab Police Kapurthala